सदाव्रत ट्रस्ट पंचायती की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण कर सादगी से बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया:पीसी कुमार

फिरोजपुर 6 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

सदाव्रत ट्रस्ट पंचायती की ओर से हर एक महीने की तरह इस महीने भी जरूरतमंद, विधवा, बेसहारा, यतीम बुजुर्गों और करोना महामारी के लपेटे में आए हुए परिवारों की पहचान करके उन्हें तरह-तरह की मदद के साथ राशन वितरण सादगी से बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया

श्री पीसी कुमार वरिष्ठ समाज सेवक ने कहा की बसंत वाले दिन व्यापारी लोग चाइना की घटिया सस्ती डोर खरीद कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं दो पैसे के लालच में उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए चाइना डोर की बिक्री पर सरकार की ओर से बैन लगा हुआ है लेकिन प्रशासन की मिलीभगत से चाइना डोर का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है

उन्होंने कहा की आज हमें समाज को नए सिरे से सिरजने की जरूरत है और नए सिरे से सोचने की जरूरत आजकल इलेक्शन के दिनों में लगभग सभी पार्टियां मुफ्त में बिजली, राशन बांटने का वादा कर रहे हैं वोटर को चाहिए कि वह मुफ्त के झांसे में आकर अपनी वोट का गलत इस्तेमाल ना करें बल्कि उसे वोट दें जो इन्हें रोजगार के काबिल बना सके यह मांग कर खाना कब तक चलता रहेगा

श्री मंगतराम मांनकटाला ने कहा कि करोना महामारी अभी तक गई नहीं है इससे बचने की जरूरत है सभी को मास्क लगाना चाहिए भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाए अगर अति आवश्यक है तभी घर से बाहर निकले हाथों को सैनिटाइजर करें सरकार द्वारा जारी की गई है गाइडलाइंस की पालना करें

इस मौके पर उनके साथ ओम प्रकाश चावला,अश्वनी मोंगा ,मंगतराम मानकटाला, जगदीश कक्कड़ एडवोकेट, चमन लाल मैनी जेएस सोढ़ी, पंडित कमल शर्मा, पंडित प्रवीण शर्मा, श्री जगदीश बजाज, एसी चावला इत्यादि मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: निर्धन कन्याओं की शादी में सहयोग किया छोटी सी दुनिया ट्रस्ट ने,

Sun Feb 6 , 2022
छोटी सी दुनिया, ट्रस्ट ने निर्धन कन्या की शादी मे सहयोग कियाछोटी सी दुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट एवं समाजिक संगठन, देहरादून द्वारा एक निर्धन कन्या की शादी करवाने मे हर प्रकार का सहयोग कर पुण्य का कार्य किया lगुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास, सुभाष रोड पर शादी का कार्यक्रम आयोजित किया […]

You May Like

advertisement