सिया राम दशहरा कमेटी की ओर से अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाया गया

फिरोजपुर 15 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय पाप पर पुण्य की विजय अत्याचार पर सदाचार की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व सिया राम दशहरा कमेटी की ओर से शहीद भगत सिंह स्टेडियम फिरोजपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कुंभकरण मेघनाथ और रावण के पुतले 35 35 फुट ऊंचे बनाए गए उनमें लगाए गए बम व आतिशबाजी सराहनीय और देखने योग्य थे सियाराम दशहरा कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कक्कड़ वा चेयरमैन देवेंद्र बजाज ने बताया कि आतिशबाजी अरविन्द ग्रोवर की ओर से चलाई गई व तीनों पुतले नैना ने तैयार किए हजारों की संख्या में फिरोजपुर वासियों ने दशहरे का आनंद लिया शाम 5:00 बजे से पूजा अर्चना करने के उपरांत आतिशबाजी ग्राउंड में 7:00 बजे तक लगातार चलती रही अंत में रिमोट द्वारा पुत्रलों को कर्म बार डॉक्टर सुनीर ठक्कर द्वारा अग्नि भेंट किया गया दशहरा में विशेष तौर पर श्री धर्मपाल बंसल ,दविंदर बजाज, कमल शर्मा ,पवन बंसल नरेंद्र कक्कड़, विजय मोंगा, राजू सहगल, तरलोचन चोपड़ा ,सुरेंद्र कटारिया ,विशाल शर्मा ,पंडित विनोद शर्मा, पंडित चेतन शर्मा, दानिश कक्कड़, कुछ कटारिया, नरेश विज, राजेश गिरिधर, इत्यादि क्लब के सदस्यों ने ढोल नगाड़े के साथ भंगड़े डालें श्री कैलाश शर्मा और विजय मोंगा ने क्लब के सभी सदस्यों का विशेष अतिथियों का और पुलिस प्रशासन का सहयोग के लिए धन्यवाद किया और नेकी पर चलने का प्रण लिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:बसपा की गुटबाजी प्रत्याशी के लिए घातक

Sat Oct 16 , 2021
बसपा की गुटबाजी प्रत्याशी के लिए घातक कीरत दोहर की बसपा मे वापसी पर दिखने लगी गुटबाजी कोंच(जालौन) बसपा की बंगरा में विधानसभा स्तरीय बैठक के दौरान कीरत दोहरे की वापसी कीरत दोहरे की वापसी होने के बाद पार्टी के कुछ लोगों नागबार गुजरा तो उसने सोशल मीडिया पर कीरत […]

You May Like

advertisement