अतरौलिया आज़मगढ़ : 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय एवं सिकंदरपुर पेट्रोल पंप के बीच बस व ट्रैक्टर ट्राली के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दर्जन भर से ज्यादा लोग हुए घायल

100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय एवं सिकंदरपुर पेट्रोल पंप के बीच बस व ट्रैक्टर ट्राली के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दर्जन भर से ज्यादा लोग हुए घायल

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि अतरौलिया क्षेत्र के 100 सइया संयुक्त चिकित्सालय एवं सिकंदरपुर पेट्रोल पंप के पास रोडवेज की बस एवं ट्रेक्टर ट्राली के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुआ जिसमें दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए। जिन्हें नजदीकी 100 सइया चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती किया गया है।
बता दे कि डॉ आंबेडकर डिपो की बस लखनऊ से आजमगढ़ के लिए जा रही थी कि बीच रास्ते में मिट्टी की ढुलाई कर रहा ट्रेक्टर ट्राली गलत साइड से अचानक रोड पर बस के सामने आ गया, जिसे देखकर बस चालक अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण बस ट्रेक्टर ट्राली में भिड़ गई और ट्रैक्टर ट्राली के परखचे उड़ गए। बस अनियंत्रित ठोकर खाई जा गिरी। दुर्घटना को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी 100 सइया हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां यात्रियों से बातचीत के दौरान पता चला कि बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। घायलों में एक दर्जन से अधिक लोगों को 100 सइया चिकित्सालय में इलाज चल रहा था जब कि कुछ लोग प्राइवेट अस्पताल में भी अपना इलाज करवा रहे हैं। घायल बस ड्राइवर पवन पुत्र विश्वनाथ उम्र 40 वर्ष अतरौलिया थाना क्षेत्र के खदेरुपट्टी गांव का निवासी है। घायलों का इलाज चिकित्सालय प्रभारी डॉ के के झा एवं डॉक्टर मुकेश गुप्ता के देखरेख में चल रहा है। दो घायलों को गंभीर अवस्था में देखकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आयुष विश्वविद्यालय ने जारी किया री-अपीयर परीक्षा फार्म का शेड्यूल

Tue May 31 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने सोमवार को री-अपीयर की परीक्षा फॉर्म भरने की अनुसूची जारी कर दी है। बीएएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, बीएचएमएस द्वितीय, डी फार्मा प्रथम व द्वितीय वर्ष और आयुर्वेद स्नातकोत्तर के विद्यार्थी जो पुनर्मूल्यांकन की परीक्षा […]

You May Like

Breaking News

advertisement