ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से लगी आग, किसानों की बाल बाल बची फसल

उमर्दा कन्नौज

ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से लगी आग, किसानों की बाल बाल बची फसल

उमर्दा कस्बे में बंबी के पास रखा ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया l सूचना लगते लोगों का तांता लग गया l आनन-फानन में लगी आग को बुझाने का कार्य किया गया l बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया l ट्रांसफार्मर के ऊपर गिलहरी आ जाने से आपस में तार गिरने से स्पार्किंग हो गई l जिसने आग का रूप ले लिया l वहीं पास में खड़ी घास पतवार में आग लग गई l आग से धू-धू कर जलने लगी l खेतों के आसपास किसानों ने देखा तो इसकी सूचना तुरंत कस्बे के लोगों को दी गई l गांव के लोग एकत्रित हो गई इसकी सूचना बिजली विभाग को देखकर अवगत कराया l किसानों ने बताया गेहूं की फसल तैयार खड़ी है हादसा बड़ा भी हो सकता था l सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो सकती थी l समय पर जानकारी हो जाने से कई किसानों की कई बीघा फसल जलने से बच गई l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

80 क्वार्टर अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

Sun Mar 28 , 2021
तालग्राम कन्नौज 80 क्वार्टर अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार जनपद कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 80 क्वार्टर देसी अवैध शराब सहित युवक को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया l थाना प्रभारी के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम छेड़ कर देसी […]

You May Like

advertisement