आग ने दिया उग्र रूप, आग की लपटों ने मचाया तांडव, कई किसानों का छीना निवाला , बड़ी मशक्कत कर पाया काबू

हसेरन कन्नौज

आग ने दिया उग्र रूप, आग की लपटों ने मचाया तांडव, कई किसानों का छीना निवाला , बड़ी मशक्कत कर पाया काबू

हसेरन ब्लॉक सभागार क्षेत्र के गांव राजपुर ,फूलपुर में बबूल के जंगल में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई l आग ने अपनी चपेट में गेहूं की खेतों में तैयार खड़ी लगभग आधा सैकड़ा बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई l आग ने लिया उम्र रूप देखकर आसपास के गांव वालों का जमावड़ा लग गया l जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर बुलवाकर आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने आसपास खेतों में ट्यूबेल चलाकर अपनी कड़ी मशक्कत से आग पर काबू करने का प्रयास घंटों किया l जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक खेतों में खड़ी गेहूं की 50 से अधिक बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी l ग्रामीणों ने बताया कि किसी अज्ञात कारणों से यह आग लग गई है l दोपहर भरी दुपहरी में आग पर जब तक काबू पाने का प्रयास किया गया l आप की सूचना मिलते ही गांव के कई लोग एकत्रित हो गए l वहीं इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई l ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की लापरवाही बताते हुए कहा कि हम लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना आग लगते ही दे दी गई थी l इसके बावजूद भी फायर ब्रिगेड टीम टालमटोल कर एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची l आपको बताते चलें जिन किसानों के खेतों में गेहूं की फसल राख हुई है ,उन किसानों के नाम इस प्रकार हैं बाराम सिंह,राम अवतार, ओमकार, राजेश, ब्रजेश,बरबारी लाल,महेश चन्द्र,छविनाथ, राकेश,बीरवान सहित पूर्व प्रधान सुरेश चन्द भारी नुकसान हुआ है। वहीं घटनास्थल पर सौरिख थाना प्रभारी पूनम अवस्थी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रही l सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल भी पहुंचे l जब तक आग बुझाई गई तब तक कई किसानों का निवाला जलकर राख हो गया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आचार संहिता चला अभियान ,हटाए गए बैनर पोस्टर

Tue Apr 13 , 2021
उमर्दा कन्नौज आचार संहिता चला अभियान ,हटाए गए बैनर पोस्टर जनपद कन्नौज के उमर्दा कस्बे में आचार संहिता लागू होने से कस्बे में जगह-जगह बैनर पौधों को हटाया गया l वही सभी को हिदायत दी गई कोई भी प्रत्याशी बैनर पोस्टर नहीं लगाएगा l कोई लगाता हुआ पाया गया उसके […]

You May Like

advertisement