मेहनगर:मेंहनगर बाबू की खजूरी में खड़ी धान की फसल में लगी आग ,करीब साढ़े चार बीघा जलकर नष्ट

मेंहनगर बाबू की खजूरी में खड़ी धान की फसल में लगी आग ,करीब साढ़े चार बीघा जलकर नष्ट
मेंहनगर
स्था0 तहसील मुख्यालय से मात्र मात्र तीन किमी0 पर स्थित ग्राम बाबू की खजूरी में बुधवार को समय करीब तीन बजे खड़ी धान की फसल में लगी आग से जलकर नष्ट , उस समय लगी जब गांव का एक ब्यक्ति अपने धान की फसल को हार्वेस्टर कटाई कराकर छोड़े गए पराली को जला रहा था ,जिसके वजह से आग की लपेटे में आने से करीब तीन बीघा खड़ी धान की फसल जलकर राख ,पीड़ित परिवार ने तहसीलदार मेंहनगर को दी शिकायती पत्र ,बताते चलें कि ग्राम बाबू की खजूरी निवासी इंद्रपाल सिंह वअमरनाथ सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह गांव के उत्तर नादा खाई सिवान स्थित शारदा सहायक खंड -23 कम्हरिया राजवाहा के दक्षिण समय करीब तीन बजे अपने खेत की पराली जला रहे थे ,कि बगल में ही धान की खड़ी फसल श्री मती चंद्रकला सिंह पत्नी गोरखसिंह दो बीघा ,सेवानिवृत्त तहसीलदार रामव पांडेय पुत्र स्व0 रामदेव पांडेय का डेढ़बीघा , शिवकरन राम पुत्र सतीराम बटाई पर खेत लेकर धान की खेती किया था ,जिसका करीब एक बीघा जलकर नष्ट हो गया, जो आग की चपेट में आ गई ,ग्रामीणों की सहयोग से किसी आग पर काबू पाया ,ग्रामीण अथक मेहनत करके आग पर काबू पाया नही बहुत ज्यादा होता नुकसान ,ग्रामीण ने डायल 112 को सूचना दी ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची ,इस बाबत चन्द्रकला सिंह ने तहसीलदार मेंहनगर को शिकायती पत्र दी ,इस दौरान तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है ,पराली जलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही होगी ,काश्तकारों के जले हुए धान की फसल का आकलन कर छतिपूर्ती के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेगे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखीमपुर:शिक्षा विभाग की आंखों में बदली पट्टी बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

Wed Dec 8 , 2021
लखीमपुर खीरी/दीपक श्रीवास्तवविकासखंड बिजुआ तहसील गोला जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजुआ में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय की हालात बहुत ही ज्यादा बिगड़ चुकी है जिसके जिम्मेदार खंड शिक्षा अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं विद्यालय का गेट बंद […]

You May Like

advertisement