आज़मगढ़: सपा संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की नेहरु हॉल में मनाई गई पहली पुण्यतिथि, वक्ताओं ने कहा कि राजनीति की पाठशाला थे

सपा संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की नेहरु हॉल में मनाई गई पहली पुण्यतिथि, वक्ताओं ने कहा कि राजनीति की पाठशाला थे

आजमगढ़ के नेहरू हॉल के सभागार में मंगलवार को दिन में 12 बजे समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिले के सभी विधायक समेत अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ के विकास के लिए हमेशा बात करते थे। वह भले ही इटावा में पैदा हुए थे लेकिन उनका दिल आजमगढ़ के लिए धड़कता था। वह हमेशा कहते थे कि आजमगढ़ को विकास के मामले में वाराणसी से आगे बढ़ाना है। उन्होंने आजमगढ़ में विकास के कई कार्य किया। वर्ष 2012 में अखिलेश यादव की जब सरकार आई तब उन्होंने नेताजी के सपनों को पूरा करने का काम किया। जो विकास के कार्य नेताजी के कार्यकाल में बाकी रह गए थे उसको उन्होंने पूरा कराया। वहीं हवलदार यादव ने कहा कि नेताजी समाजवादी पार्टी हो नहीं सभी दलों के लिए राजनीति की पाठशाला थे। एकता अखंडता को कैसे अक्षुण रखा जाता है वह उन्होंने करके दिखाया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को मिला 'नेशनल इमर्जिंग यूनिवर्सिटी अवार्ड

Tue Oct 10 , 2023
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को मिला ‘नेशनल इमर्जिंग यूनिवर्सिटी अवार्ड’। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा के हाथों कुलपति डॉ. राज नेहरू ने प्राप्त किया अवार्ड।शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के निमित्त हुआ विश्वविद्यालय का पुरस्कार के लिए चयन। पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को ‘नेशनल […]

You May Like

advertisement