बिजली बिल के भुगतान में मीटर रीडिंग का खेल, लाखों का वारा-न्यारा

बिजली बिल के भुगतान में मीटर रीडिंग का खेल, लाखों का वारा-न्यारा

गोरखपुर : बिजली निगम के मीटरों में रीडिंग स्टोर का मामला रुक नहीं रहा है कहीं मीटर रीडर जानबूझकर रीडिंग स्टोर कर निगम के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो कहीं घरों तक न पहुंचने के कारण सही रीडिंग नहीं ली जा पा रही है इस वजह से भी बिजली बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा है ।

नार्मल उपकेंद्र से जुड़े महेवा में बिजली निगम ने उपभोक्ता शिवप्रकाश सिंह के मीटर की जांच कराई तो सभी हैरान रह गए उपभोक्ता का बिजली का बिल बना था 35 हजार 870 यूनिट का जबकि मीटर में रीडिंग 79634 थी यानी 43764 यूनिट का बिल ही नहीं बना था यदि छह रुपये यूनिट पर बिजली का बिल जोड़ें तो यह दो लाख 62 हजार 584 रुपये होगा। समय से बिजली निगम को रुपये मिलें तो राजस्व में वृद्धि होगी ।

दो महीने पहले बक्शीपुर खंड क्षेत्र में एक प्राइवेट मोबाइल टावर के मीटर में 50 हजार से ज्यादा यूनिट स्टोर का मामला सामने आया था इस मामले में अधिशासी अभियंता ने बिलिंग कंपनी के मीटर रीडर को काम से हटा दिया था इससे पहले भी रीडिंग स्टोर के कई मामले मिल चुके हैं ।

बदल देते हैं मीटर

रीडिंग स्टोर के ज्यादातर मामलों की अफसरों की जांच में पता चला कि यदि अचानक छापा मारकर कार्रवाई न की गई होती तो कुछ ही दिन में मीटर बदलने की तैयारी थी यानी मीटर बदलकर अपने मन से रीडिंग फीड कर बिल को घटा दिया जाता सब कुछ सेटिंग से होता है इसलिए आगे भी कोई जांच नहीं होती है ।

मीटर रीडर की जानबूझ कर लापरवाही

अधीक्षण अभियंता यूसी वर्मा का कहना है कि मीटर में रीडिंग स्टोर के मामलों में मीटर रीडर की जानबूझकर लापरवाही परिलक्षित होती है बिलिंग कंपनी को स्पष्ट निर्देश हैं कि वह सभी मीटरों की प्रोब आधारित बिलिंग कराएं इससे मीटर में मौजूद रीडिंग और लोड के अनुसार बिल बनता है इस व्यवस्था में बिल के गड़बड़ होने की आशंका नहीं रहती है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रेलवे कॉलोनी जाने वाला रोड बना पार्किंग जोन बना लोगों के जी का जंजाल

Sat Feb 13 , 2021
लालकुआंरेलवे कॉलोनी जाने वाला रोड बना पार्किंग जोन बना लोगों के जी का जंजालजफर अंसारीलाइनपार से रेलवे कॉलोनी जाने वाला रोड पार्किंग जोन बनकर रह गया है पूरे रोड पर लोगों की बाइक फोर व्हीलर और लोडिंग अनलोडिंग वाले वाहनों से आने-जाने वालों को बड़ा दुश्वारियों का सामना करना पड़ […]

You May Like

Breaking News

advertisement