सड़क पर मवेशियों का दिखा जमावड़ा तो जिम्मेदार होंगे सचिव: जिपं सीईओ

जांजगीर-चांपा 29 जुलाई 2023/ सुराजी गांव योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में गौठानों का निर्माण किया गया है ताकि पशुओं का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा सके। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के माध्यम से गौठानों में गोबर की खरीदी की जा रही है, ताकि पशुपालकों को इससे आमदनी होती रहे। वर्तमान में पशुओं से किसानों की खरीफ फसल की सुरक्षा के लिए गांव-गांव में रोका-छेका चलाए जाने के निर्देशत किया गया है। इसके बावजूद भी मुख्य मार्गो पर मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को गौठान में निरीक्षण करते हुए मवेशियों को निर्धारित समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं इसके बाद भी अगर मवेशी मुख्य मार्ग पर पाए गए तो संबंधित सचिव जिम्मेदार होगा और उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने बताया कि मुख्य मार्गों पर मवेशियों के इकट्ठा या बैठे रहने के कारण आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इससे एक ओर यातायात बेहद प्रभावित होता है तो वहीं तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों से लगी हुई गौठानों में मवेशियों को नियमित रूप से निर्धारित समय पर पहुंचाया जाए। गौठान में मवेशियों के पहुंचने की सतत रूप से मानीटरिंग जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ ही गौठान नोडल अधिकारी भी करें। यह सभी की जिम्मेदारी बनती है कि मवेशी सड़कांे पर न बैठे बल्कि उन्हें गौठान में पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। प्रतिदिन गौठान में चरवाहे के माध्यम से गांव के सभी मवेशियों को गौठान में भेजने के लिए मुनादी कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी की जागरूकता से ही सड़कों पर मवेशियों के बैठने, इकट्ठा रहने पर रोक लग सकेगी और मुख्य मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सकेगी। उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को गौठान में मवेशियों को निर्धारित समय तक रखने, साथ ही यह भी ध्यान रखने कहा कि मवेशी मुख्य मार्ग में इकट्ठा या बैठे न रहे, इसकी सतत निगरानी करें। बावजूद इसके अगर कहीं पर मुख्य मार्ग पर मवेशी एकत्रित या बैठे पाए जाते हैं तो संबंधित सचिव के खिलाफ जिम्मेदारी तय करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हड़ताल कर रहे संविदा कर्मचारियों को तीन दिवस के भीतर ज्वाइन करने का अल्टीमेटम

Sat Jul 29 , 2023
 जांजगीर-चांपा 29 जुलाई 2023/  जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने संविदा पर कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के अनाधिकृत अनुपस्थिति को लेकर 3 दिवस के भीतर ज्वाइन करने का अल्टीमेटम जारी किया गया है। अगर संविदा कर्मचारी 3 दिवस के भीतर काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ सीधे […]

You May Like

Breaking News

advertisement