गायत्री परिवार का अभियान , घर-घर विराजमान होगा गंगाजल और पूजन।

गायत्री परिवार का अभियान , घर-घर विराजमान होगा गंगाजल और पूजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

हरिद्वार आपके द्वार के तहत गंगाजल लेकर हिसार पहुंची टीम।

हिसार, 26 फरवरी :- हरिद्वार आपके द्वार के तहत ‘घर-घर हो गंगाजल विराजमान और पूजन’ अभियान को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के प्रभारी व इस अभियान के प्रमुख बाल रूप शर्मा अपनी टीम के साथ गंगाजल लेकर कई शहरों-नगरों से होते हुए धर्मनगरी हिसार में पहुंचे। कैमरी रोड स्थित नवनिर्मित गायत्री शक्ति पीठ एवं संस्कार यज्ञशाला में टीम का स्वागत किया गया। इस दौरान हिसार समिति ने हरिद्वार से पहुंची टीम को स्मृति चिह्न भेंट किया।
इस अवसर पर हरिद्वार से पहुंची टीम में शामिल सूरत सिंह अमृत, समूह पांडे ने आश्रम में उपस्थित समिति पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए गंगाजल की महिमा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गंगा जी के दर्शन मात्र से जीवों को कष्टों से मुक्ति मिलती है। गंगाजल के स्पर्श से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। पाठ, यज्ञ, मंत्र, होम और देवार्चन आदि समस्त शुभ कर्मों से भी जीव को वह गति नहीं मिलती, जो गंगाजल के सेवन से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि मां गंगा शुद्ध, विद्यास्वरूपा, इच्छाज्ञान एवं क्रियारूप, दैहिक, दैविक तथा भौतिक तापों को शमन करने वाली, धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष चारों पुरुषार्थों को देने वाली शक्ति स्वरूपा हैं। उन्होंने कहा कि आज स्थितियां विपरीत हैं। इन दिनों कोविड का प्रकोप चल रहा है। कोविड के निदान के रूप में गंगाजल का सेवन बेहद जरूरी है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां गंगा में स्नान करने व पूजा आदि करने से कई तरह के पाप कटते हैं। इसका वैज्ञानिक कारण यह भी माना गया है कि गंगा के पानी में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसमें स्नान करने से कई प्रकार के रोग खत्म हो जाते हैं।
इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी डॉ. महीपाल मुंजाल ने बताया कि कुंभ महापर्व पर जो श्रद्धालु हरिद्वार जाकर गंगाजल से पूजन इत्यादि नहीं कर सकते, उन श्रद्धालुओं के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार की टीम हरिद्वार आप के द्वार कार्यक्रम को लेकर व गुरु महाराज के आशीर्वाद व दिशानिर्देश से पूरे देशभर में चलाया हुआ है। इसके तहत घर-घर श्रद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध करवाया जाएगा और पूजन की विधि बताई जाएगी ताकि श्रद्धालु अपने घरों में रह कर पूजन कर सकें और पवित्र गंगाजल के महत्व को जान सके। हिसार की यह टीम घर-द्वार जाकर लोगों को गंगाजल वितरित करेगी जिससे लोगों को गंगाजल लेने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर सुदर्शन बंसल, डॉ. रेखा पंवार, राजेंद्र गुप्ता, डॉ. यशपाल मुंजाल, कैलाश गर्ग, सुनील कथूरिया, मनोज भारद्वाज, सुरेश शर्मा, दर्शन कुमार रहेजा एडवोकेट, धर्मबीर चहल, भोलानाथ अरोड़ा, अशोक महता, हरेराम साहु, हनुमान प्रसाद शर्मा, कृष्ण कुमार, सन्तोष गोयल, परमानन्द, बलवन्त राय शर्मा, अशोक जिंदल, कृष्ण कुमार भिवानी, विद्यासागर भिवानी, पवन शर्मा, आरके भारद्वाज, महेश कौशिक, जयभगवान गौतम, परिव्राजक आरसी मिश्रा, परमेश्वरी देवी, दिनेश परमार, जयभगवान गौतम, देवेंद्र शर्मा सिरसा, हनुमान प्रसाद, कृष्ण कुमार, सतीश गर्ग, देव प्रकाश शर्मा सिरसा आदि मौजूद थे।
हरिद्वार से पहुंची टीम को स्मृति चिह्न देते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माता-पिता व गुरुओं के सम्मान से मनुष्य को मिलता है हर जगह सम्मान : रेखा बहन।

Fri Feb 26 , 2021
माता-पिता व गुरुओं के सम्मान से मनुष्य को मिलता है हर जगह सम्मान : रेखा बहन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 श्री योग वेदांत सेवा समिति व युवा सेवा संघ द्वारा सिरसा रोड स्थित आश्रम में भजन सत्संग का आयोजन। अहमदाबाद से पहुंची रेखा बहन ने […]

You May Like

advertisement