कपिध्वज धर्मध्वजा की महिमा चमत्कारी

कपिध्वज धर्मध्वजा की महिमा चमत्कारी

वस्तु दोष पितृ दोषों मुकदमों से मुक्ति व वंश वृद्धि के साथ सभी कष्टो से मुक्ति दिला रहें हनुमान जी

अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों के प्रयासों से समाज में बढ़ रही धर्म के संस्कारों के प्रति जागरूकता

फ़िरोज़पुर 04 मार्च 2023[ कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

निरंतर गांव गांव व शहरों में घर घर जनसमाज में सनातन धर्म के संस्कृति संस्कारों का प्रचार विस्तार कर रहें हैं। धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों की मेहनत लग्न सार्थक होती नज़र आ रही है कुछ ही समय में अपने निस्वार्थ भाव से धर्म के प्रति लग्न निष्ठा दिखा युवाओं को जागरूक कर घर घर धर्मध्वजा की महिमा का बखान कर ऊर्जा शक्ति का स्रोत कपिध्वज स्थापित कर रहे हैं। सैंकड़ों परिवारों ने जब से अपने घरों, दुकानों फैक्ट्री पर ध्वज स्थापित किए है अनेक चमत्कार देखने सुनने में आए है।परिवार के वास्तु दोष, पितृ दोष, कर्जे से मुक्त, मुकदमो में विजय, वंश में वृद्धि व मांगलिक कार्यों में वृद्धि हुई,ऐसा परिवारों ने देखा है बयान किया है। सनातनी परिवारों की प्रगति अन्य भी प्रभावित हों अब कपिध्वज बाला जी महाराज का लोहा मान रहें है, अपने घरों फैक्ट्रीओ में आदर सहित धर्मध्वजा स्थापित करवा रहें है,बच्चों युवा वर्ग, परिवारों में धर्म के प्रति आस्था और श्रद्धा बढ़ रही है, जिसमें अहम विपर बन्धु शर्मा, राजेश वासुदेवा, लोकेश तलवाड़, दीपक जोशी, अश्वनी शर्मा, राजेश सचदेवा, अनिल कालिया, प्रदीप चानना, गुलशन चावला,सुनील कुमार, अन्य राम काज कर रहें सभी सेवादारों की अहम भूमिका है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>मयंक फ़ाउंडेशन ने हारमनी मेडिकल कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस</em>

Sat Mar 4 , 2023
मयंक फ़ाउंडेशन ने हारमनी मेडिकल कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ग्रामीण आँचल में कार्यरत 13 विज्ञान अध्यापकों को ‘ एंबेसडर ऑफ साइंस ‘ के अवार्ड से किया सम्मानित वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान ‘ थीम तहत आयोजित की इंटर कालेज प्रतियोगिताएँ फ़िरोज़पुर 04 मार्च 2023 [कैलाश शर्मा जिला […]

You May Like

Breaking News

advertisement