डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य : रन्जू प्रसाद

डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य : रन्जू प्रसाद।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877
छाया- वीना उमेश गर्ग।

कुरुक्षेत्र 25 फरवरी :- लाडवा के गांव गजलाना में डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक जीवन बीमा व बचत बैंक मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनरल हरियाणा परिमंडल अम्बाला चीफ पोस्टमास्टर रन्जू प्रसाद ने कुरुक्षेत्र की शाखा डाकपालों व आस-पास के गांवों के सरपंचों व ग्रामीणवासियों को सम्बोधित किया और डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि डाक विभाग का लक्ष्य है कि डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके ताकि आमजन इसक भरपूर लाभ उठा सके और अपना भविष्य सुरिक्षत कर सके। उन्होंने सभी शाखा के डाकपालों को कहा कि ग्राम सभा में जाकर लोगों को डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि सभी ग्रामवासी इन सेवाओं को अपनाकर अपना भविष्य सुरिक्षत कर सके।
उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा 1 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक सुरक्षा का वादा, बीमा करेंगे सबसे ज्यादा की ड्राईव चलाई हुई है और इस स्कीम के तहत कुरुक्षेत्र में ग्रामीण डाक जीवन बीमा 2,60,30,000 मूल्य वर्ग व 255056 का प्रथम प्रीमियम व डाक जीवन बीमा 2,24,00,000 मूल्य वर्ग 258646 का प्रथम प्रीमियम अर्जित किया गया। इसके अलावा बचत बैंक स्कीमों के तहत 1126 चााते, सुकन्या समृद्घि स्कीम के तहत 106 खाते खोले गए। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 13 सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम व 2 सम्पूर्ण बीमा ग्राम कवर किए गए। इस अवसर पर सरहानीय कार्य करने वाले डाकपालों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कुरुक्षेत्र डाकघर से अधीक्षक सतबीर सिंह,सहायक अधीक्षक सुमन गर्ग व विजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का अयोध्या हनुमानगढ़ी पर एयरपोर्ट में प्रभावित किसानों द्वारा किया गया भव्य स्वागत।

Thu Feb 25 , 2021
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का अयोध्या हनुमानगढ़ी पर एयरपोर्ट में प्रभावित किसानों द्वारा किया गया भव्य स्वागत। सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877संवाददाता – मनोज तिवारी अयोध्या। उत्तरप्रदेश अयोध्या 25 फरवरी :- आज सुबह अयोध्या हनुमानगढ़ी मन्दिर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय […]

You May Like

advertisement