सर्राफ की दुकान बन्द कर घर लौट रहे सुनार को तीन बाईक सबार लुटेरो ने बाईक में मारी टक्कर , तमंचा तान कर बैग छीन कर हुए फरार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक सुनार की मोटरसाइकिल को अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार कर गिरा दिया, बाद में हमलावरो ने डंडे से हमला कर दिया और तमंचा तानकर सुनार से उसका बैग छीन लिया। बैग में मोबाइल दुकान की चाबी व नगद रुपए रखे थे। तीनों आरोपी युवक सुनार से बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने लिखित तहरीर के माध्यम से पुलिस को अज्ञात हमलावर लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना किला के कटघर निवासी ओम प्रकाश रस्तोगी पुत्र रामपाल ने सीबीगंज थाने की पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह करीब एक वर्ष से सीबीगंज क्षेत्र के गांव सहेसिया हुसैनपुर में ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलता है। बीते सोमवार को लगभग 5:30 बजे वह अपनी दुकान बंद कर बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह गन्ना सेंटर बलराम फॉर्म के सामने पहुंचा कि सामने से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर घायल हो गया। एक युवक ने हाथ में डंडा मारा जबकि दूसरे ने 315 का नाजायज तमंचा तानकर जान से मारने का डर दिखाया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित का बैग अपने कब्जे में ले लिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार उसके बैग में ओप्पो का मोबाइल दुकान की चाबी व पन्द्रह सौ रुपए नगद थे। पीड़ित ने लिखित तहरीर के माध्यम से पुलिस को घटना से अवगत कराया। थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स व सीएपीएफ के साथ संवेदनशील थाना क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च

Wed Mar 13 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में जनपदीय पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स व सीएपीएफ के साथ जनपद बरेली के हाइवे सर्किल व नवाबगंज सर्किल थाना क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में […]

You May Like

Breaking News

advertisement