Uncategorized
तलब की जमीन पर लगे सरकारी यूकेलिपटिस पेड़ को दबंगों ने काटा, पूर्व में लाखों की कीमत के काटे पेड़ों को वर्तमान प्रधान को सुपुर्द किया

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली – तलब की जमीन पर लगे सरकारी यूकेलिपटिस पेड़ को दबंगों ने काटा, पूर्व में लाखों
की कीमत के काटे पेड़ों को वर्तमान प्रधान को सुपुर्द किया गया था, स्थानीय लेखपाल व पुलिस की मिली भगत से दोबारा पेड़ों की हो रही है कटाई – पीड़ित ने ऊंचाहार एसडीएम से की शिकायत, जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोबहा गांव का मामला.