सरकार ने सभी वर्ग का रखा है ख्याल, हर तबके को साथ लेकर काम कर रही सरकार : राजेश्री

जांजगीर-चांपा, 17 फरवरी,2022/ पामगढ़ :-  छग में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है और हर तबके को साथ लेकर सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी दूरदर्शी सोच से छग के विकास को तेज किया है और योजना भी ऐसी बन रही है, जिससे सभी वर्ग को लाभ मिल रहा है. सरकार में भी हर वर्ग को शामिल किया गया है और पहली बार छग में शाकम्भरी बोर्ड का गठन हुआ है. सीएम ने बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी पामगढ़ क्षेत्र के कार्यकर्ता को दी है, यह बड़ी बात है. भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार की मंशा है कि सभी को योजनाओं का लाभ मिले और सभी आर्थिक रूप से अग्रसर हों. यही वजह है कि किसानों से 25 सौ क्विंटल में धान की खरीदी की जा रही है. उक्त बातें छग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास में कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी मिलकर छग सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए और हितग्राहियों को लाभ दिलाने का प्रयास करें.छग शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. अभी तक सभी 27 जिलों का दौरा हो गया है और कोशिश की जा रही है कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिले. आज संत रविदास जयंती के अवसर पर पामगढ़ में स्वागत, सम्मान और मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां संत रविदास के सद्कार्यों को याद करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे पार्टी में मेहनत करते रहें, क्योंकि आज वे सरकार के हिस्सा हैं और मुख्यमंत्री ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, वह केवल पार्टी के प्रति समर्पण से कार्य करने की बदौलत से मिली है. मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने हर छोटे तबके के समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है और छग शाकम्भरी बोर्ड का गठन किया है. आज पामगढ़ क्षेत्र के एक कार्यकर्ता को सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है, यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. इस तरह हम सभी को पामगढ़ में कांग्रेस को जीत दिलाकर मुख्यमंत्री को सौगात देनी होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोती पटेल दरस पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यनारायण अंजनी मनोज तिवारी राज कपूर साहू नारायण साहू सनी यादव ब्लॉक अध्यक्ष नवल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नवागढ़ सत्रोहन दास महंत ब्लॉक अध्यक्ष हसौद कुशल कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष अकलतरा सिंहरवा एआईसीसी सदस्य मंजू सिंह जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह अकाश यादव शिखा कौशिक अमित यादव, घासीराम चौहान शेशराज हरबंस ज्योति किशन कश्यप हृदयानंद किरण भारती प्रेमशिला नायक नील सिंह यादव गजानंद कश्यप किशोर पटेल चिराग पटेल विवेक पटेल रितेश निर्मलकर राजा बंजारे अरघा विश्वास राजकुमार राणा विजय पटेल सतराम पटेल संतोष पटेल गीता पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष कुंद्रा प्रियांशु साहू प्रदीप बनर्जी कल्याण बर्मन देव कुठे सुरेश हवाई कोमल भट्ट उदय कश्यप अजय दिव्य अशोक कश्यप नरेश कश्यप सुखदेव बंजारे सुखसागर लघु कश्यप श्रवण कश्यप प्रहलाद देवांगनराधेश्याम साहू एवं समस्त कार्यकर्ता

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आयोजित

Thu Feb 17 , 2022
जांजगीर-चांपा,17 फरवरी,2022/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में बुधवार 16 फरवरी को जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं जिपं सीईओ श्री गजेंद्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement