उत्तराखंड: पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत का पार्थिव शरीर भेजा हल्द्वानी, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई।

उत्तराखंड: पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत का पार्थिव शरीर भेजा हल्द्वानी,
कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

ऋषिकेश। पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड भजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत के निधन पर एम्स ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एम्स प्रशासन के मुताबिक उनके निधन के बाद कोविड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि स्वर्गीय बची सिंह रावत ने जीवन पर्यंत राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने में अथक प्रयास किया। उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी लोग याद करते हैं। अग्रवाल ने कहा है कि उनका सरल, सौम्य व्यवहार आम आदमी को प्रेरणा देता था। उन्होंने बची सिंह रावत के निधन को अपूरणीय क्षति बताया और कहा उनके द्वारा किए गए कार्यों को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी स्वर्गीय बची सिंह रावत के पार्थिव शरीर पर  पुष्प अर्पित किए। 
आपको बता दें कि विगत दिनों फेफड़ों में संक्रमण होने की वजह से उन्हें ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए लाया गया था, जहां उनका निधन हो गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स में लाने के बाद जब उनकी जांच की गई तो कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी रविवार रात उनके निधन के बाद एक बार फिर सैंपल जांच के लिए भेजा गया। इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एंबुलेंस के जरिए उनके पार्थिव शरीर को स्वजन हल्द्वानी ले गए हैं। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा, विशाल गुप्ता, संदीप गुप्ता, संजीव चौहान आदि उपस्थित थे। 
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हरिद्वार में कोरोना विस्फोट, 11 संतो समेत 634 कोरोना पॉजिटिव मिले।

Mon Apr 19 , 2021
उत्तराखंड: हरिद्वार में कोरोना विस्फोट,11 संतो समेत 634 कोरोना पॉजिटिव मिले।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार। हरिद्वार जिले में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू के दिन 634 नए कोविड संक्रमित मिले हैं। अपर नगर आयुक्त हरिद्वार, जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ और एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।वहीं श्री […]

You May Like

advertisement