मेहनगर आज़मगढ़:बाईक सवार युवक और मां को पिकअप ने रौदा,युवक की ईलाज के दौरान मौत,मां की हालत गंभीर

मेंहनगर (आजमगढ़) स्थानीय थाना क्षेत्र के खुंटवा चक खुंटवा निवासी शहजादे उम्र 23वर्ष पुत्र नसीम अपनी मां को दवा ईलाज के लिए रविवार को सुबह लगभग 11:30 बजे बाईक से आजमगढ़ के लिए निकला था ,छतवारा -मेंहनगर मार्ग स्थिति मुस्तफा बाद (ठुठवां) गांव के समीप सर्प को सड़क पार करते देख युवक ने बाईक रोकनी चाही ,इतने में सामने से आरही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने युवक को बाईक सहित रौद दिया, जिससे मां और बेटा बुरी तरह घायल हो गए।राहगीरों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया ,जहां शहजादे की ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई ,जबकि मां की हालत गंभीर है।शहजादे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।शहजादे दो भाईयों में बड़ा था,पेशे से डा्ईबर था,और भाड़े की स्कार्पियो चलाता था ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अधिकांश लोगो का हो चुका है टीकाकरण: मुख्यमंत्री

Sun May 30 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत बेस अस्पताल में 500×2 एलएमपी एवं अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 216 एलएमपी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में लगने वाले ये पहले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हैं।मुख्यमंत्री […]

You May Like

advertisement