अयोध्या: अयोध्या जिले का स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नही ले रहा है, लापरवाही में प्रसूता की गई जान

अयोध्या:———- 24 नवंबर 2022
अयोध्या जिले का स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नही ले रहा है, लापरवाही में प्रसूता की गई जान
एएनम की लापरवाही से प्रसूता की मौत जन्मा बच्चा जीवित
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
जनपद के तहसील बीकापुर कोतवाली के सहजपुर मठिया निवासी 25 वर्षीय प्रसूता की बेटा जन्म देने का चार घंटे बाद मौत हो गई। बताया जाता है प्रसूता गीता देवी पत्नी अशोक कुमार कोरी को कल 11 बजे के आसपास दर्द होने पर एएनएम सेंटर बनकट पर लाकर भर्ती कराया गया, जहा पर एएनएम के प्रयास से प्रसूता को एक बेटा पैदा हुआ लेकिन उसकी ब्लीडिंग नही रुकी। परिजन व एएनएम वही पर उसकी दवा इलाज करवाते रहे। मृतका का भतीजा शुभम ने बताया की अचानक चार बजे जब उसकी चाची बेहोश हुई तो एक निजी डाक्टर को बुलाया तो वह भी कुछ नही बताया उसके बाद एएनएम ने सीएचसी बीकापुर भेजा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सीएचसी पहुँचने पर इमरजेंसी चिकित्सक ने बताया* *कि अस्पताल लाने से पूर्व मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान बजरंग प्रसाद ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक गरीब महिला की मौत हुई है, इसकी शिकायत की जाएगी। वही पैदा हुआ बेटा जीवित और स्वस्थ्य है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: <em>कूटरचित दस्तावेजों के जरिए सरकारी प्रेस क्लब भी नगर निगम में भवन मालिक बन कर दर्ज करा चुका है जालसाज सचिव त्रियुग नारायण तिवारी</em>

Thu Nov 24 , 2022
बड़ी खबर——-अयोध्या:——– 24 नवंबर 2022कूटरचित दस्तावेजों के जरिए सरकारी प्रेस क्लब भी नगर निगम में भवन मालिक बन कर दर्ज करा चुका है जालसाज सचिव त्रियुग नारायण तिवारीपुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासामनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याप्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइन का करोड़ो रूपये का घोटालेबाज चर्चित स्वयंभू सचिव […]

You May Like

Breaking News

advertisement