डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों के लिए कोरोना उपचार की दरें जारी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

जांजगीर-चांपा, 14 अप्रैल, 2021/राज्य शासन द्वारा कोविड उपचार की अनुमति प्राप्त प्राइवेट अस्पताल जो कि डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत भी है, ऐसे समस्त अस्पतालों में कोविड उपचार की दर संबंधी आदेश जारी किया गया है।
  स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल जारी आदेश के अनुसार  इस योजना के तहत प्रतिदिन के मान से जनरल वॉर्ड हेतु- रू 2,000 , एच डी यू (ऑक्सीजन के साथ)  5,500 रूपये,आईसीयू- (बिना वेंटिलेटर के) रू 7,000 और आईसीयू (वेंटिलेटर के साथ)- रू 9,000 रूपये निर्धारित किए गए हैं। आरटी पी सी आर की दर 550 रखी गई है। उपरोक्त पैकेज दर की परिभाषा एबी – पीएमजेवाई 2.0 गाइडलाइन के अनुसार होगी। सीटी स्कैन की जांच पर विशेष परिस्थिति में प्रतिबंध हटाया गया है जिससे कोविड- 19, महामारी के दौरान भर्ती मरीज को इसकी सुविधा मिल सके।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व विभाग ने 12 अप्रैल को निजी अस्पतालों में उक्त योजनाओं के तहत पंजीकृत लोगों के लिए 20 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित करने के आदेश जारी किए थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वयं की स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करें - कलेक्टर, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न फिक्स्ड प्वाइंट चेकपोस्ट का निरीक्षण किया

Wed Apr 14 , 2021
जांजगीर-चांपा 14 अप्रैल 2021/   कलेक्टर श्री यसवंत कुमार, एसपी श्रीमती पारुल माथुर, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने आज जिला मुख्यालय के कचहरी चौक, बीटीआई चौक,नेताजी चौक, जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन, नगर पंचायत बलौदा, ग्राम सक्तीगुढ़ी, अंतर जिला चेक पोस्ट पंतोरा और बछौद का निरीक्षण किया।  कलेक्टर ने […]

You May Like

advertisement