पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में हुई 35 मामले की सुनवाई, पांच बिछड़े परिवार को मिलाया गया

पूर्णिया संवाददाता-प्रदीप कुमार

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में लॉकडाउन के पश्चात आज कुल 35 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 5 बिछड़े हुए परिवार को समझा-बुझाकर फिर से मिला दिया गया तीन मामलों में एक तरफा आदेश पारित किया गया अन्य मामलों पक्षकारों की मांग पर तारीख दे दिया गया डगरूआ थाना की एक पत्नी की शिकायत थी कि उसके ससुराल वाले मोटरसाइकिल एवं एक धेनु गाय की मांग कर रहे थे उनकी मांग की पूर्ति कर दी गई किंतु सौतेली मां के वहकाब मैं आकर आकर पति एक लाख रुपैया की मांग करने लगे मांगे पूरी नहीं होने पर उसके साथ गाली गलौज तथा मारपीट किया जाता था जब मुझे बच्चा हुआ तो सौतेली मां ने मेरे पति को मुझसे दूर बाहर भेज दिया केंद्र में उपस्थित पति ने सारे आरोपों का खंडन किया और भविष्य में कोई किस्म की शिकायत का मौका नहीं देने की कसम खाई केंद्र के हस्तक्षेप से मेल मिलाप हो गया और दोनों पति पत्नी अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए अन्य मामला डगरूआ थाना का ही था जिसमें पत्नी की शिकायत थी की शादी के बाद दोनों पति-पत्नी में काफी अच्छा संबंध था किंतु लड़की पैदा होते ही उस संबंध में कड़वाहट पैदा हो गई ससुराल वालों का व्यवहार बिल्कुल बदल गया उसकी गौतनी उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करना शुरू की प्रतिवादी पति आरोप का खंडन करता है और कहता है वह बार-बार जहर खाने की धमकी देती रहती है तथा बच्चे को समय पर खाना नहीं देती है जिसके कारण उसने गुस्से में उसे थप्पड़ मारा भी है केंद्र के समझाने बुझाने पर दोनों ने केंद्र के समक्ष या कसम खाई कि भविष्य में कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे श्रीनगर थाना के एक पत्नी की शिकायत थी कि उसे पति खाना खर्चा नहीं देता है और बराबर मारपीट किया करता है डेढ़ साल का बच्चा है उसकी भी देखरेख नहीं करता है वही पति का आरोप था वह बार-बार बिना बताए मायके चली जाती है समझा-बुझाकर दोनों को मिला दिया गया मामले को सुलझाने में केंद्र के सदस्य स्वाति वैश्य यंत्री दिलीप कुमार दीपक जीनत रहमान रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल बबीता चौधरी एवं नारायण कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:परिवार से नाराज होकर लगाई फांसी, जंगल में मिली लाश

Fri Jun 11 , 2021
हल्द्वानी से अंकुर शक्ति फार्म से बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है यहां पर परिवारजनों से नाराज हो कर घर से गया एक अधेड़ का शव ऊधमसिंहनगर जिले के किशनपुर वनक्षेत्र में एक पेड़ से गमछे के सहारे लटका हुआ मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम समेत सभी कार्रवाई पूरी […]

You May Like

advertisement