उत्तराखंड: देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला कल से, निगेटिव रिपोर्ट के बिना दरबार साहिब के मुख्य परिसर में नही मिलेगी एंट्री।

उत्तराखंड: देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला कल से, निगेटिव रिपोर्ट के बिना दरबार साहिब के मुख्य परिसर में नही मिलेगी एंट्री।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून।  दून में झंडे जी का ऐतिहासिक मेला कल (शुक्रवार) से शुरू होने जा रहा है। दरबार साहिब और मेला प्रबंधन समिति ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोरोना से सुरक्षा के लिए भी इंतजामात किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बिना निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के श्रद्धालुओं को दरबार साहिब के मुख्य परिसर में प्रवेश देने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, बिना कोरोना की जांच रिपोर्ट के दून पहुंच रहे श्रद्धालुओं की मेला समिति की ओर से जांच करवाई जा रही है।
दरबार साहिब में श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने बुधवार को श्री गुरु राम राय महाराज के श्री चरणों में विशेष अरदास कर कोरोना के खात्मे की कामना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है। इन हालात में श्रद्धालुओं को झंडे जी के मेले में नियम-कायदों का गंभीरता के साथ पालन करने की जरूरत है। दरबार साहिब के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल और शहर कोतवाल एसएस नेगी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा किया।

कोरोना के प्रति कर रहे जागरूक
दरबार साहिब परिसर में कोरोना से जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत श्रद्धालुओं को बैनर-पोस्टर व ऑडियो संदेश के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। परिसर को लगातार सैनिटाइज भी किया जा रहा है।
दूधिया रोशनी से नहाया दरबार साहिब
झंडे जी के मेले के लिए दरबार साहिब में भव्य सजावट की गई है। खासतौर पर रात में दूधिया रोशनी में नहाने के बाद दरबार साहिब का सौंदर्य देखते ही बन रहा है।
मेला अस्पताल शुरू
दरबार साहिब परिसर में श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल की टीम ने बुधवार को मेला अस्पताल शुरू कर दिया। यहां डॉक्टरों के अलावा नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ और फार्मेसिस्टों की टीम दवाइयों के साथ तैनात हो गई है। गंभीर मामलों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।
गुरु भक्ति में रमी संगतें
झंडे जी के आरोहण की साक्षी बनने के लिए दून पहुंचीं संगतें गुरु भक्ति में रम चुकी हैं। बुधवार को संगतों ने दिनभर भजन-कीर्तन के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज से बिना जांच उत्तराखंड प्रवेश पर पाबंदी

Thu Apr 1 , 2021
रुड़की एंकर: देश के कई हिस्सों में करोना संक्रमित की संख्या बढ़ने के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी अपनी गाइडलाइन जारी कर दी है। कुंम्भ मेले के चलते उत्तराखण्ड सरकार कोई भी रिस्क लेने की हालत में नही है। आज से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले यात्रियों को करोना टेस्ट […]

You May Like

advertisement