बिहार: शिक्षकों को भयभीत कर परिवर्तन की कल्पना बेकार है : कुशवाहा

शिक्षकों को भयभीत कर परिवर्तन की कल्पना बेकार है : कुशवाहा

हाजीपुर(वैशाली)बिहार सरकार शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर महुआ वैशाली के परिसर में शिक्षक – अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं की विद्यालय पोशाक में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था विद्यालय से लेकर घर तक सुनिश्चित करने को लेकर बैठक हुई । इस बैठक में वर्ग 6 ,7 और 8 में 80% से अधिक उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया वही विद्यालय प्रबंधन में बाल संसद के मंत्री एवं स्काउट गाइड मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया विद्यालय में अपने बच्चों को पुरस्कृत होते देख अभिभावक गदगद हो गए। कार्यक्रम का उद्घाटन भी दीप प्रज्वलित कर सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र – छात्रा से ही कराया गया।इस अवसर पर उपस्थित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय में नियमित आने वाले बच्चे के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन में सहयोग करने वाले छात्र – छात्राओं को शिक्षक अभिभावक की सामूहिक बैठक में सम्मानित करना निश्चित रूप से शिक्षा विभाग के लिए प्रेरणा स्रोत जैसा है। विद्यालय में पढ़ाई,उपस्थिति एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सम्मान , सुविधा, प्रोत्साहन और सकारात्मक सोच देने से ही बढ़ाया जा सकता है। विद्यालय कोई फैक्ट्री नहीं है की डर-भय का वातावरण उत्पन्न कर उत्पादन बढ़ा लिया जाए। भयभीत कर बड़े परिवर्तन की कल्पना करना मुंगेरीलाल के हसीन सपने से कम नहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक ने काफी संख्या में उपस्थित अभिभावकों को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। बैठक में सहायक शिक्षिका सुधा कुमारी, संजय कुमार, अफजल हुसैन, विनिता कुमारी, संगीता कुमारी, आशा कुमारी, रंजीता कुमारी, सारिका कुमारी ,गीता कुमारी, सजीना परवीन बाल संसद के प्रधानमंत्री बेबी कुमारी, शिक्षा मंत्री मनीषा भारती, मनीषा कुमारी, शिवम कुमार, अनुष्का कुमारी ,आयुष कुमार, सेवानिवृत्त फौजी जय नारायण सिंह, रामेश्वर सिंह, बैद्यनाथ सिंह, दीपक कुमार, सीता कुमारी, सीमा कुमारी, देवानंद सिंह, केशव कुमार ,मुन्ना कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सीमांचल डेवलपमेंट आयोग का गठन नहीं होने पर खड़ा किया सवाल

Sun Jul 23 , 2023
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सीमांचल डेवलपमेंट आयोग का गठन नहीं होने पर खड़ा किया सवाल अररियाएआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन ने सीमांचल के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए सीमांचल डेवलपमेंट आयोग का गठन नहीं किए जाने पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement