बेवा सुनैना की हुई तत्काल सुनवाई, घण्टेभर में बना राशनकार्डकलेक्ट्रेट में जनसमस्या निवारण शिविर से आमनागरिकों के समस्याओं का हो रहा निराकरण

जांजगीर-चांपा 07 जून 2022/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के पहल के पश्चात जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन प्रारंभ हुए जनसमस्या निवारण शिविर का लाभ अब जिले के आम नागरिकों को मिलने लगा है। लोग आसानी से अपना आवेदन शिविर में आकर अधिकारियों को दे रहे हैं। लोगों से प्राप्त आवेदन की गंभीरता और स्थिति को देखते हुए तत्काल निराकरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है। ऐसा ही एक आवेदन आज गुम हुए राशनकार्ड के बदले नए राशनकार्ड बनाने के लिए आया। अधिकारियों ने इस आवेदन का तत्काल निराकरण करते हुए बेवा सुनैना के नाम से नया राशनकार्ड जारी करते हुए घण्टे भर के भीतर उनकी बेटी मनीषा के हाथ में कार्ड सौंप दिया।
जांजगीर-चांपा जिले में प्रदेश का संभवतः ऐसा पहला कलेक्टेªट होगा, जहां आम नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने प्रतिदिन अलग से जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की इस नई पहल का लाभ जिलेवासी उठाने लगे हैं। नवागढ़ ब्लाक के ग्राम सुकली निवासी बेवा श्रीमती सुनैना चंदेल का राशनकार्ड विगत 15-20 दिन पूर्व कहीं खो गया था। वह हर माह इस कार्ड से 5 सदस्यों के नाम पर खाद्यान्न लेती है। कार्ड गुम होने से चिंता में डूबी सुनैना चंदेल को जब मालूम हुआ कि कलेक्ट्रेट में कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन जनसमस्या शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है तो उन्होंने आवेदन के साथ अपनी बेटी मनीषा को कलेक्ट्रेट भेजा। आज उनकी बेटी मनीषा ने जैसे ही शिविर में अधिकारियों को अपना आवेदन दिया, कलेक्टर के निर्देश पर महज एक घण्टे के भीतर उन्हें नया राशन कार्ड डिप्टी कलेक्टर सुमीत गर्ग ने हाथों में दे दिया। बीएससी की पढ़ाई कर रही मनीषा को यकीन नहीं हो रहा था कि वह जिस काम को बहुत पेचीदा और समय लगने वाला सोच रही थी, वह तत्काल पूरी हो जाएगी। मनीषा ने कलेक्टर श्री शुक्ला द्वारा जनसमस्या शिविर कलेक्टेªट में लगाए जाने की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब पहली बार देखने सुनने को मिल रहा है। ग्रामीण लक्ष्मीनारायण ने कहा कि कलेक्टर का जिलेवासियों के प्रति जो लगाव है वह जिले में उनके कार्यों से मालूम होता है। कलेक्ट्रेट में जनसमस्या निवारण शिविर एक बहुत ही शानदार व्यवस्था है। इसका लाभ जरूरतमंदों को जरूर उठाया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट परिसर में जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत 1 जून से प्रारंभ की गई है। हाल ही में प्रभारी सचिव ने भी इस पहल की सराहना की थी। कलेक्टर श्री शुक्ला के अलावा जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री राहुल देव भी आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने का प्रयास करते हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>अब कोई काम नहीं रहेगा अधूरा, मोटराइज्ड ट्राइसिकल से समय पर काम होगा पूरादिव्यांग लचराम, अजीत कुमार और कुंती कुमारी, रामकिशन धीवर,रूपेश को कलेक्टर ने दिए ट्राइसिकल</strong>

Tue Jun 7 , 2022
जांजगीर-चाम्पा 07 जून 2022/दोनों पैरों से निःशक्त व दिव्यांग ग्रामीण युवक लचराम, अजीत कुमार और कुंती कुमारी, रामकिशन धीवर एवं रूपेश कुमार को आज जब कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के हाथों नया ट्राइसिकल मिला तो मानों उन्हें जैसे अपने मुश्किल सफर का कोई नया साथी मिल गया। मोटराइज्ड ट्राइसिकल और […]

You May Like

Breaking News

advertisement