दिखा खबर का असर महामंडलेश्वर पोखरे पर हो रहा है अधिकारियों की खानापूर्ति


दिखा खबर का असर महामंडलेश्वर पोखरे पर हो रहा है
अधिकारियों की खानापूर्ति
मेहनगर आजमगढ़
सावन पर्व में महामंडलेश्वर के पोखरे की दशा पहले देखने योग्य थी अब इस पोखरे के नजदीक कोई जाने के लिए नहीं सोच रहा है । आज तमाम मीडिया के द्वारा जब पोखरे को लेकर की खबर चलाई गई जिससे खंड विकास अधिकारी मेहनगर ने मौके पर अपनी टीम को भेजकर जांच करवाई सोमवार के दिन 40 सफाई कर्मी महामंडलेश्वर के पोखरे की सफाई करने के लिए गए लेकिन अभी तक उस पोखरे पर कोई बड़ी पहल नहीं किया सफाई कर्मी इस 65 बिगहा के पोखरे को देख कर बोले कि यह हमारे बस की बात नही है। प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र यादव ने कहा कि हमने अपने जेब से 3 लाख 50 हजार खर्च कर के इस पोखरे की सफाई कराई गई थी आज वही उन्ही के द्वारा कहा गया कि हमने एक समिति बनाई थी जिसका रजिस्ट्रेशन नहि था मगर फिर भी हमलोगों ने धनराशि इकठ्ठा कर इस पोखरे की सफाई कराई जिसकी वीडियो भी हमारे पास उपलब्ध है। प्रधान प्रतिनिधि ने सफाई तो कराई थी यह तो सत्य है । गलित उनकी इतनी है कि जलकुंभी को उसी पोखरे में इकट्ठा करके छोड़ दिया गया जिसके कारण यह जलकुंभी पुनः बढ़ कर पूरे पोखरे को घेर लिया इस मंदिर के पोखरे को तो एक महीना पहले ही साफ करा देना चाहिए था लेकिन इस बात की जानकारी उपजिलाधिकारी मेहनगर खंड विकास अधिकारी मेहनगर एडीओ पंचायत मेहनगर सेक्रेटरी को जानकारी है अब देखना यह है कि इस पोखरे को कब तक साफ कराया जाता है सावन बितने के बाद कि सावन मेही ।