Uncategorized
सावन के पहले सोमवार को शिव शक्ति मंदिर में लगा भक्तों का तांता

सावन के पहले सोमवार को शिव शक्ति मंदिर में लगा भक्तों का तांता
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र, 14 जुलाई : कुरुक्षेत्र के रामनगर में गली नम्बर एक में स्थित शिव शक्ति मंदिर, में सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों का तांता लगा। भक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, मिसरी, बेल पत्थर चढ़ाकर विधिवत् पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी व संरक्षक राकेश कुमार ने बताया आज के दिन महादेव की उपासना करने से साधक को तनाव, रोग और कर्ज से मुक्ति मिलती हैं। साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहती हैं।
इस अवसर पर ममता भटनागर, आराध्या भटनागर, शैली, सीमा, कविता, रेखा रावत, ब्रजलाल पांचाल, सुदेश, रजनी, संजीव कपूर, अनुपमा, सुखविन्द्र, बीरमती, काव्य, माधव राजपूत, राजकुमार, बाला सुंदरी टैंट, हर्ष, मुकेश मौजूद थे।