मुसीबत की घड़ी में जनसहयोग के लिए जिंदल परिवार हमेशा तैयार रहता है।

मुसीबत की घड़ी में जनसहयोग के लिए जिंदल परिवार हमेशा तैयार रहता है।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

पूर्व सांसद नवीन जिंदल के परिवार का लोग कर रहे हैं आभार व्यक्त : सिंगला।

कुरुक्षेत्र, 25 अप्रैल :- महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के मुख्य व्यवस्थापक, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सचिव एवं प्रमुख व्यवसायी राजेश सिंगला ने बताया कि कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद तथा देश के विख्यात उद्योगपति नवीन जिंदल ने कोरोना महामारी के कठिन समय में देशवासियों के लिए ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करवाने के बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहाकि देश के लिए चाहे कोई भी परिस्थिति हो मुसीबत की घड़ी में जनसहयोग के लिए जिंदल परिवार हमेशा तैयार रहता है। सिंगला ने बताया कि पूर्व सांसद के जिंदल परिवार ने अपने औद्योगिक संस्थानों का उत्पादन कम करके कोरोना के समय में देशवासियों के लिए मेडिकल क्षेत्र में ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद नवीन जिंदल के मार्गदर्शन में जिंदल संस्थानों द्वारा प्रतिदिन हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। सिंगला ने कहाकि कोरोना महामारी को राष्ट्रीय आपदा समझते हुए जिंदल परिवार आगे आकर देशवासियों की सेवा कर रहा है। पूर्व सांसद ने विभिन्न राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि आपसी मतभेद भूल कर देशवासियों की इस विपदा की घड़ी में सहयोग करें। देश के अन्य औद्योगिक घराने भी देशवासियों की सेवा के लिए आगे आएं। पूर्व सांसद ने देश के प्रति सामाजिक जिम्मेवारी को समझा है। अन्य लोगों को भी समझना चाहिए। ऐसे समय में कुरुक्षेत्रवासी भी नवीन जिंदल तथा उनके परिवार का आभार व्यक्त कर रहे हैं। इस मौके पर वी विद यू फाउंडेशन, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत व महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, सज्जन जिंदल एवं जिंदल परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर। फल और सब्जी विक्रेताओं ने समय की कमी को लेकर जताया विरोध तो सरकार ने दी मंजूरी

Mon Apr 26 , 2021
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली अजमेर-सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक 3 मई तक फ़र्फ्यू है। हालांकि राजस्थान सरकार ने आज से नई गाइड लाइन जारी की है जिसमे सब्जी मंडी दूध व मेडिकल व जरूरत की दुकानो को परमिशन दी गई है नई गाइड लाइन के मुताबिक शुबह 6 […]

You May Like

advertisement