बिहार:पच्चास वर्षों से चल रहा जमीनी विवाद घंटो में सुलझा,पंचों की हो रही तारिफ

संवाददाता-विक्रम कुमार

कसबा कसबा नगर के वार्ड नंबर एक के फुलवाड़िया किसान टोल में पिछले 50 वर्षो से चल रहे चार भाईयो के आपसी बटवारा के विवाद को स्थानीय युवा समजसेवियो ने महज दो घंटे समाधान करते हुए ऐतिहासिक पंचायत किया। बताते चलें कि उक्त मुहल्ले के सुबोल मंडल,गंगाधर मंडल, दुबाराम मंडल एवम सुदाम मंडल चारों भाई का जमीन पर सभी फरिक सामने से ही रहने पर अड़े थे। जिससे लगातार पारिवारिक विवाद हो रहा था। जिसपर वार्ड पार्षद बिनोद चौहान ने कसबा के युवा समाजसेवी सह अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष बमबम साह, सदानंद यादव, अजय यादव, गणेश सिंह,मनोज साह , बिनोद कुमार साह,को आमंत्रित कर इस विवाद का पंचायत के लिए आमंत्रित किया। वहा पहुंचे अन्य ग्रामीणों के बीच भी फिर से सभी भाई फ्रंट पर ही अपना हिस्सा लेने पर अड़े रहे। जिसपर काफी सजगता से पंच में शामिल वैश्य नेता बमबम साह ने सभी भाइयों के हिस्से को लॉटरी तरीके से हिस्सा लेने का पहल किए। जिसपर उपस्थित सैकडो ग्रामीण सहित पांचों ने अपनी अपनी सहमति जताई और सभी भाइयों ने भी स्वीकार करते हुए पंच परमेश्वर के सलाह को लिखित सहमति पत्र दिया। फिर सबके सामने चारो भाईयो का अलग अलग नाम लिखकर फोल्ड बनाते हुए एक डब्बे में रखा एवम दूसरे डब्बे में चौहद्दी का चार नंबर का फोल्ड बनाकर रखा। गांव के ही दो बच्ची से अलग अलग डब्बे से बारी बारी नाम एवम चौहद्दी नंबर निकाली गई। जिसके नाम से जो चौहद्दी नंबर आई वे अपने अपने हिस्से को ही मान्य समझ कर अपने वार्ड पार्षद सहित सभी पंचों को धनबाद कहे। साथ ही सभी भाइयों ने अपने अपने बच्चो सहित आपस में सभी गीला शिकवा भूलकर गले से लगा लिया। इस ऐतिहासिक पंचायत का पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:घर के बाहर खड़ी बाइक को चुरा ले गये चोर

Fri Aug 13 , 2021
कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री व हाल निबास मुहल्ला नया पटेल नगर राम कुण्ड कालौनी निबासी शशि भूषण पुत्र बिहारी लाल निरंजन ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 11 अगस्त 2021 समय करीब 3 बजे दोपहर की है जब मै अपने निबास राम […]

You May Like

Breaking News

advertisement