बिहार:गरीबों की जमीन पर भूमाफिया कि कब्जा, पीड़ित भूस्वामी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

गरीबों की जमीन पर भूमाफिया कि कब्जा, पीड़ित भूस्वामी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।

पूर्णिया संवाददाता

• पूर्णियॉ ! जिले के के० नगर प्रखंड के गोकुलपुर, वार्ड संख्या – 10 निवासी मनोज मंडल की जमीन पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है! हीं जमीन मालिक मनोज मंडल ने जब उसका विरोध किया तो अवैध कब्जाधारियों ने जमीन मालिक मनोज.मंडल एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया और जमीन मालिक को उसकी जमीन से भगा दिया है! साथ हीं उसे जान से मारने तक की धमकी दी है!
• उक्त जानकारी देते हुए जमीन मालिक मनोज मंडल ने बताया कि मौजा गोकुलपुर, थाना संख्या – 14, खाता- 406, खेसरा – 1248, रकवा साढ़े आठ डीसमील मेरे नाम से केवाला है और वर्ष 2021 तक का रसीद कटा चूका हूँ बावजूद मेरे उक्त जमीन पर बद्री मिस्त्री एवं छुतहरू मिस्त्री एवं उसके परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर कब्जा जमा लिया है और विरोध करने प्राय: मारपीट करता है ! साथ हीं उक्त कब्जाधारियों ने हमें जान से मारने की धमकी भी दी है
• पीड़ित ने बताया कि मामले को लेकर के० नगर थाना में भी इसकी शिकायत की गई है! लेकिन अभी तक कब्जाधारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उसका मनोबल बढ़ता ही चला जा रहा है
• पीड़ित के साथ पुनः 21 अगस्त को मारपीट किया गया! जिसके बाद पीड़ित मनोज.मंडल द्वारा पूर्णियॉ एस० पी० को लिखित आवेदन देकर अपनी जानमाल की सुरक्षा हेतु उचित कार्रवाई करने की मांग की है!
• घटना की लिखित जानकारी अँचल पदाधिकारी के० नगर को भी दी गई है!
• पीड़ित मनोज.मंडल एवं पत्नी माला देवी ने अपने एवं अपनी परिवार के साथ कभी भी किसी अप्रिय घटना होने की आशंका व्यक्त की है !

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक बिक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने निरंजन कुशवाहा

Thu Aug 26 , 2021
बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक बिक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने निरंजन कुशवाहा। पूर्णिया संवाददाता बिहार राज्य खुदरा उर्बरक बीज कीटनाशी बिक्रेता संघ की पूर्णिया इकाई की बैठक गुलाबबाग में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिप प्रव्जलन कर किया गया। वहीं मंच का संचालन प्रदेश के प्रधान […]

You May Like

advertisement