पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 दिसम्बर तक

पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 दिसम्बर तक

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीरपाल ने बताया कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु संशोधित समय सारणी निर्गत की गयी है जो  http://scholarship.up.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने बताया है कि प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस से सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही की गई है। जिसके अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके प्रमाणित किया गया है।
उक्त क्रम में आगामी 05 दिसम्बर 2023 तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जायेगा। आगामी 08 दिसम्बर 2023 तक कक्षा 9 से 10 के छात्र/छात्राये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि छात्रों द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधार करने व फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियें को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र केन्द्र, लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्शन में प्रदर्शित किया जायेगा। दिनांक 11 दिसम्बर 2023 तक छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी समस्त वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जायेगा। आगामी 15 दिसम्बर 2023 तक छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्रों के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि दिनांक 28 दिसम्बर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, विद्यालय के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाएगा एवं ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्रों द्वारा ठीक किया जायेगा। त्रुटियां संशोधन के पश्चात विलम्बता 08 जनवरी 2024 तक छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्ड कॉपी समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जायेगा। दिनांक 01 मार्च 2024 तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक डाटा के आधार पर नवीनीकरण के सही डाटा वाले छात्रों को पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं को धनराशि का भुगतान किया जाना है। उन्होंने कहा कि कक्षा 10 में अध्ययनरत नवीनीकरण के छात्र को केवल कक्षा 10 में प्रवेश की तिथि तथा गत कक्षा 09 का परीक्षाफल अंकित करते हुये ऑनलाइन आवेदन किया जाना है, जिसे आपकी संस्था द्वारा सत्यापित किया जायेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपाइयों ने लगाया बीडीसी सदस्यों का प्रशिक्षण बर्ग

Tue Nov 21 , 2023
भाजपाइयों ने लगाया बीडीसी सदस्यों का प्रशिक्षण बर्ग दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्र पंचायत बीडीसी सदस्य प्रशिक्षण बर्ग महेन्द्र गायत्री नर्सिंग कालेज सभागार में आयोजित किया गया। जिसमे वक्ताओं ने सरकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने की अपील की।रविवार को भारतीय जनता […]

You May Like

advertisement