समाज को सेवा, सद्भाव और आध्यात्मिक उत्थान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद जी का जीवन : हरविंद्र कल्याण

विधानसभा स्पीकर ने 23 दिसंबर को कैथल जिले के चुहड़माजरा में मनाई जाने वाली जगत गुरु ब्रह्मानंद की जयंती के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का दिया न्यौता।
कुरुक्षेत्र (संजीव कुमारी)14 दिसंबर : हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद जी का जीवन समाज को सेवा, सद्भाव और आध्यात्मिक उत्थान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। गुरु ब्रह्मानंद का जीवन किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं था, उन्होंने अपना पूरा जीवन पूरे समाज की उन्नति के लिए लगाया है। गुरु ब्रह्मानंद की महान शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 23 दिसंबर का राज्य स्तरीय समारोह ऐतिहासिक होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति इसकी गरिमा को और बढ़ाएगी।
हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण रविवार को कुरुक्षेत्र के रोड़ भवन में आयोजित अखिल भारतीय रोड महासभा के दायित्व ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने आगामी 23 दिसंबर को कैथल के चुहड़माजरा गांव में जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद की जयंती राज्य स्तर में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस राज्य स्तरीय जयंती समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण व पूंडरी विधायक सतपाल जांबा को अखिल भारतीय रोड महासभा के प्रधान बलकार सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि आज हम जिस अच्छे समाज से जुड़े हुए हैं वह सब गुरु ब्रह्मानंद के किए हुए अच्छे कार्यों की बदौलत है। हम सभी गुरु ब्रह्मानंद जी के दिखाए हुए मार्गों पर ही चले। हमारे कर्म समाज की मजबूती और विकास के लिए होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए। जिससे युवाओं का भविष्य उज्जवल बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। युवाओं की तरक्की के साथ ही वर्ष 2047 तक विकसित भारत बन पाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सरकार समाज के हर महापुरुषों की जयंती मना कर उनका मान सम्मान बढ़ा रही है। ऐसे कार्यक्रम राजनीतिक न होकर बल्कि समाज में गुरु ब्रह्मानंद के प्रति सोच को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जब महापुरुषों की जयंती मनाना शुरू किया, उस वक्त की सोच यह थी इन महापुरुषों की विचारों व उनकी सोच को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं में गुरुजी के प्रति अटूट आस्था है। विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने यह संदेश दिया है कि 23 दिसंबर का समारोह विशाल और ऐतिहासिक होने वाला है। इस अवसर पर पूंडरी विधायक सतपाल जांबा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, अखिल भारतीय रोड महासभा के प्रधान बलकार सिंह, जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, पूर्व विधायक तेजबीर सिंह, पूर्व विधायक मक्खन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




