अयोध्या :नहर में कूदी विवाहिता का दूसरे दिन भी नही लगा सुराग

अयोध्या:———

नहर में कूदी विवाहिता का दूसरे दिन भी नही लगा सुराग

एसडीआरएफ की टीम दिन भर नहर का छानती रही खाक
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)गुरुवार को शारदा सहायक नहर में कूदी विवाहिता का 24 घण्टे बाद भी पता नही चल सका।दूसरे दिन भी राज्य आपदा मोचन बल(एसडीआरएफ)की टीम नहर में स्टीमर के साथ उसको खोजते रहे।खोजते समय एसडीआरएफ की टीम को नहर के किनारे लगी झाड़ियों में कई बार जहरीले सांपों से सामना करना पड़ा।
ज्ञात हो कि गुरुवार को दिन में मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नूर अली पुर मजरे नेवरा के स्व0 सुरेश रावत की पुत्री सुनीता 25 वर्ष घर से निकल कर ग्राम नेवाजपुर के सामने शारदा सहायक नहर की तरफ जा रही थी।बताते हैं कि सुनीता मानसिक रूप से ग्रस्त थी।नहर की तरफ जाती देखकर उसकी मां भी पीछे पीछे उसको पकड़ने के लिये जा रही थी जब उसकी मां नहर पर पहुंची तो सुनीता अचानक लापता हो गयी।नहर के किनारे उसकी मां पहुंची तो देखा कि सुनीता के दोनों चप्पल पड़े थे।इस पर उनको शंका हो गयी के सुनीता शायद नहर में कूद गई।उसकी मां को परेशान देख आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये और सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।सूचना पाकर सीओ रूदौली सुरेंद्र प्रताप तिवारी,प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से जाल लगा कर उसकी तलाश की जब गोताखोर ढूंढने में असफल रहे तो फिर राज्य आपदा मोचन बल(एसडीआरएफ) की टीम को लखनऊ से बुलाया गया।टीम गुरुवार देर रात मौके पर पहुंची।शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम मवई पुलिस के दो सिपाहियों मनोज कुमार यादव तथा देवराज सिंह को लेकर स्टीमर पर चढ़ कर दिन भर शारदा सहायक नहर की खाक छानती रही लेकिन सुनीता का कोई सुराग नही लग सका।समाचार लिखे जाने तक टीम सुनीता को खोजने में लगी थी। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को भले ही सुनीता को खोजने में सफलता नही मिली लेकिन उनकी मेहनत और मशक्कत देखकर प्रत्येक व्यक्ति अभियान में लगी टीम की प्रशंसा कर रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: देवभूमि उधोग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न, व्यापारी बोले सरकारों ने कोरोना काल मे कोई मदद नही की,

Sat Mar 5 , 2022
देबभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न,बैठक मैं कहा सरकारों ने कोरोना काल मैं व्यापारियों की कोई मदद नहीं की,हल्द्वानी ,गोलापार,,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज गोलापार के एक निजी वेंकट हाल मैं संपन्न हुई,बैठक मैं बोलते हुए संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा […]

You May Like

Breaking News

advertisement