जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती पर 20 दिसम्बर को सामूहिक विवाह समारोह अपने आप में अलौकिक होगा : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संत महापुरुषों की मौजूदगी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कई गणमान्य हस्तियां भी शामिल होंगी।
कुरुक्षेत्र, 16 नवम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी अपने पूज्य गुरु ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा करीब तीन दशक से पहले शुरू की गई परम्परा अनुसार हर वर्ष गीता जयंती अवसर पर समाज के आर्थिक तौर पर कमजोर एवं गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित करते हैं।
ब्रह्मचारी इन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह अपनी बेटियां मान कर निरंतर आयोजित करते आ रहे हैं। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि विद्यापीठ में ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गीता जयंती पर 20 दिसम्बर को सामूहिक विवाह समारोह अपने आप में अलौकिक होगा। संत महापुरुषों की मौजूदगी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कई गणमान्य हस्तियां भी शामिल होगी। इस अवसर पर संतों की वाणी में कहा जाए तो स्वयं देवी देवता आशीर्वाद के लिए विद्यमान होते हैं। सिंगला ने कहा कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के निर्देशानुसार इस वर्ष भी गीता जयंती के अवसर पर गरीब परिवारों की कन्याओं भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह के इच्छुक परिवारों के आवेदन आमंत्रित किए है। निरंतर इच्छुक परिवार विद्यापीठ में सम्पर्क कर रहे हैं। यह सामूहिक विवाह समारोह पिछले करीब तीन दशकों से दिल्ली के सारादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राम लाल गोयल, प्रयाग चंद गोयल, पुरुषोत्तम गोयल तथा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी।