Uncategorized

26 वीं अन्तर्जनपदीय बरेली जोन क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 के तीसरे दिन के मैच सफलता पूर्वक हुए सम्पन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : गत दिवस जनपद बरेली में आयोजित हो रही “26वीं अन्तर्जनपदीय बरेली जोन क्रिकेट प्रतियोगिता-2025” के तीसरे दिन के मैच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुये। यह प्रतियोगिता बरेली जोन के सभी 09 जनपदों की टीमों के मध्य लीग पद्धति से खेली जा रही है। प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से प्रारम्भ हुआ।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन 04 मैच खेले गये जिनका विवरण निम्नवत है-

  1. प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मुकाबला मुरादाबाद और बदायूं के मध्य खुसरो स्टेडियम में खेला गया जहां बदायूं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 131 रन बनाएं जिसमें अमन त्यागी ने सर्वाधिक 26 बॉल में 36 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल रहे। मुरादाबाद की तरफ से शेखर मलिक ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुरादाबाद की टीम के रविंद्र कसाना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मात्र 15 ओवर में 137 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। कसाना ने 51 बॉल में 10 चौके और चार चक्के की मदद से 81 रन बनाएं। बदायूं की तरफ से अमन त्यागी ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया।
  2. प्रतियोगिता के तीसरे दिन का दूसरा मैच शाहजहांपुर और बिजनौर के मध्य खेला गया जिसमें शाहजहांपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 193 रन बनाए जिसमें सैफ ने 19 बॉल में सर्वाधिक 41 रन बनाए । बिजनौर की तरफ से विपिन सैनी ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिजनौर की टीम 20 ओवर में 181 रन ही बना सकी । बिजनौर की तरफ से विपिन सैनी ने 26 बॉल में सर्वाधिक 39 रन बनाए। शाहजहांपुर की तरफ से नरेंद्र ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट हासिल किए, शौर्य कसाना ने भी चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किया।
  3. प्रतियोगिता के तीसरे दिन का तीसरा मैच बरेली और बिजनौर के मध्य खेला गया जिसमें बिजनौर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में मात्र 81 रन ही बना सकी। बिजनौर की तरफ से अरुण ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। बरेली की तरफ से नितिन लाकड़ा और कपिल राणा ने तीन-तीन विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरेली की टीम ने 10 ओवर में 83 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। बरेली की तरफ से ASP/क्षेत्राधिकारी लाइन श्री शिवम आशुतोष 24 बॉल में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। अवनीश चपराना ने 15 बॉल में 26 रन का योगदान दिया।
  4. प्रतियोगिता के तीसरे दिन का चौथा मैच मुरादाबाद और रामपुर के मध्य एसआरएमएस स्टेडियम में खेला गया, जिसमें जनपद मुरादाबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 151 बनाए मुरादाबाद की तरफ से अनुज बाना ने सर्वाधिक 17 गेंद में 38 रन बनाए। रामपुर की तरफ से संजोग मान ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर की टीम 126 रन बनाकर ऑल आउट आउट हो गई। रामपुर की तरफ से हेमराज में सर्वाधिक 33 रन बनाए। मुरादाबाद की तरफ से रविंद्र कसाना ने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel