उतराखंड: रेखा आर्य और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्व में ठनी, मामला सीएम तक पहुचा,

देहरादून : खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या  और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे के बीच ट्रांसफर को लेकर तकरार शुरू हो गई है। मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गया है। मंत्री रेखा  कहना है कि अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, बिना विभागीय मंत्री का अनुमोदन लिए कई अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले कर दिए जो तबादला एक्ट के विरुद्ध है। उन्होंने खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे को अपने विभाग से हटाने की मांग भी की है और इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा है।

खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे द्वारा नैनीताल जिले के जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन को अनिवार्य रूप से अवकाश पर भेजे जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। जिसे लेकर मंत्री ने खाद्य आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि उक्त विषय को मेरे संज्ञान में लाये बिना आयुक्त खाद्य द्वारा की गई कार्रवाई को तत्काल निरस्त किया जाता है। ये कार्रवाई बेहद ही खेदजनक और रूल्स ऑफ बिजनेस का घोर उल्लंघन है।

रेखा आर्या ने कहा कि विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बिना इस तरह की कार्रवाई किया जाना मनमानी एवं एकाधिकार का प्रतीत है। दिलचस्प बात ये है कि मंत्री के आदेशों पर भी आयुक्त सचिन कुर्वे ने कोई अमल नहीं किया और उसके बाद भी 6 जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारियों के तबादले कर दिए। खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे के द्वारा की गई इस प्रकार की कार्रवाई पर रेखा आर्या ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और खाद्य आयुक्त को पत्र जारी कर जवाब देने को कहा है।

दरअसल, खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे द्वारा बीते 20 जून को खाद्य मंत्री रेखा आर्या को बिना बताए नैनीताल जिले के जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन को अनिवार्य रूप से अवकाश पर भेजे जाने का आदेश जारी कर दिया गया था। जिसपर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए खाद्य आयुक्त द्वारा की गई इस तरह की कार्यवाई को बेहद ही खेदजनक बताया और स्पष्टीकरण देने को कहा। लेकिन खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया और 6 जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए।

रेखा आर्या ने इस मामले को बेहद गंभीरता के साथ लेते हुए मुख्य सचिव को पत्र जारी किया है। मुख्य सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने सचिन कुर्वे द्वारा किये गए इस तरह की कृत्य का तत्काल संज्ञान लेने के साथ सख्त कार्रवाई के लिए कहा है। इसके साथ ही रेखा आर्या ने इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी दे दी है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: अब शिक्षकों के ट्रांसफर में नही चलेगी सिफारिश, मंत्री धन सिंह

Thu Jun 23 , 2022
देहरादून: शिक्षा विभाग में शिक्षकों के वार्षिक स्थानांतरण पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे। इसके लिये शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। धन सिंह रावत कहा कि जो शिक्षक लंबे समय से दुर्गम एवं पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात हैं, उन्हें सुगम स्कूलों तथा […]

You May Like

Breaking News

advertisement