मामला गीता भवन मंदिर को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद का-

मामला गीता भवन मंदिर को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद का-

👉(शहर की दर्जनों एनजीओ समाजसेवी संस्थाओं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े गणमान्य ने डिप्टी कमिश्नर को मांगपत्र दे रिसीवर लगाने की की मांग)-

मोगा 8 दिसंबर (शालीन शर्मा ,जिला संवाददाता, मोगा) –

👉पिछले कुछ सप्ताह से स्थानीय श्रद्धा के केंद्र वह सुप्रसिद्ध गीता भवन मंदिर के गद्दी नशीन स्वामी सहज प्रकाश जी के ब्रह्मलीन होने के बाद दो पक्षों में विवाद चल रहा है। जिस से इस धार्मिक स्थान पर श्रद्धा रखने वाले भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। जिसे देखते हुए आज इलाके की नामी समाज सेवी धार्मिक व एन जी ओ संस्थाओं ने इस मामले का फैसला होने तक डिप्टी कमिश्नर मोगा संदीप हंस को इस संस्थान की मर्यादा कायम रखने व नियमित रूप से यहां पूजा पाठ होने की चली आ रही परंपरा के चलते पहले की तरह ही लगातार जारी रखने के लिए प्रबंधक रिसीवर नियुक्त करने की मांग की। बता दें कि कुछ दिन पहले गीता भवन ट्रस्ट के सीनियर वाइस प्रधान स्वामी कमल पुरी को संस्थान के ट्रस्ट की जिम्मेदारी देने का समर्थन करते हुए दूसरे पक्ष को भी शहरवासियों की मौजूदगी में खुली बैठक के लिए बुलाया गया था। लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से इस बैठक में ना शामिल होने के चलते यह अधूरी रह गई थी। उसके उपरांत 1 दिन पहले स्वामी कमल पुरी के साथ दूसरे पक्ष की और से भी एक होटल में हुई मीटिंग का मामला भी चर्चा में है। आज डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र देने के समय डॉक्टर सीमांत गर्ग ,वेदव्यास, कंसल देव प्रिया त्यागी ,डॉक्टर दीपक कोछड़ राजेश कोछड़ ,एन जीओ एस के बांसल ,
एडवोकेट अनिल कांत शर्मा ,विजय सूद, गगन नोहरिया रिशु अग्रवाल भरत गुप्ता समेत दर्जनों शहर के गणमान्य उपस्थित थे !

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बगल के मकानों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने रोकी ध्वस्ती करण की कार्यवाही।

Sat Jan 9 , 2021
ब्रेकिंग न्यूज बगल के मकानों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने रोकी ध्वस्ती करण की कार्यवाही। रिपोर्ट नीतीश जायसवालसगड़ी आजमगढ़ तीन बजे रात्रि तक चलती रही कार्यवाही। अगल बगल के दो मकानों को पहुंची क्षति। आज़मगढ़। सगड़ी जीयनपुर नगर पंचायत में गुरुवार को आजमगढ़ मार्ग पर पूरब तरफ माफिया डॉन […]

You May Like

Breaking News

advertisement