स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिस दवाई पर लगाया रोक ,हल्द्वानी में हो रहा है उसका इस्तेमाल


हल्द्वानी से अंकुर

हल्द्वानी में आइवरमैक्टिन दवाई के इस्तेमाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिस आइवरमैक्टिन दवाई पर रोक लगा रखी है, उस का इस्तेमाल अभी भी किया जा रहा है। जिस कारण सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में आइवरमैक्टिन की ओवरडोज वाले बच्चे पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि अभी तक दवाई पर रोक हेतु लिखित निर्देश नहीं मिलने पर यह दवा बांटी जा रही है।यह दवा वितरण का काम जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र किया गया। लाजमी है कि वितरण के साथ दवाइयां लेने का तरीका भी बताया था। इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ ने लोगों से बच्चों को सही डोज देने की बात कही थी। लेकिन खासकर ग्रामीणों में फिर भी सही जानकारी का अभाव रहा।जिस कारण कुछ बच्चों ने इस दवाई की ओवरडोज ली तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। बता दें कि दवा की ओवरडोज लेने के बाद बच्चों में दौरा पड़ना, बेहोशी और उल्टी होने की शिकायतें बताई जा रही हैं। पिछले 15 दिन में पांच बच्चे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे हैं। इसमें से भिकियासैंण का चार वर्षीय बच्चा अभी भी अस्पताल में भर्ती है।एसीएमओ डा. रश्मि पंत के मुताबिक लोगों को यह बताया था कि 15 साल से ऊपर के बच्चों को सुबह-शाम एक गोली, 10 से 14 साल के बच्चों को केवल एक गोली, 9 से 5 साल के बच्चों को डॉक्टर की सलाह पर दवा और इससे नीचे उम्र के बच्चों को दवा नहीं देनी है। यह भी कि गर्भवती, स्तनपान करने वाली महिलाओं को भी यह दवा नहीं लेनी है।एसटीएच बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डा. नूतन सिंह ने बताया कि आइवरमैक्टिन के ओवरडोज वाले अब तक पांच बच्चे अस्पताल में आ चुके हैं। इनमें से चार स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। बाकी बचा एक बच्चा भी रिकवर हो रहा है। उन्होंने कहा कि घर के सदस्यों को ध्यान रखना है कि दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। कुछ बच्चों में इलाज से देरी पर अधिक नुकसान भी हो सकता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आपदाग्रस्त गाँव के पुनर्वास को लेकर विभागीय मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

Fri Jun 18 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून : उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों के सभी विधायक पुनर्वास सूची से वंचित रह गये गांवों का प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से शीघ्र शासन को उपलब्ध करायें तथा विस्थापन एवं […]

You May Like

advertisement