कन्नौज:मदर टेरेसा फाउंडेशन का स्वागत समारोह कर बैठक हुई संपन्न

मदर टेरेसा फाउंडेशन का स्वागत समारोह कर बैठक हुई संपन्न

कन्नौज l मदर टेरेसा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने की बैठक l बैठक समारोह में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक जौनपुर जनाब मोहम्मद अरशद खान, मज़हर हसन खान राष्ट्रीय महासचिव मदर टेरेसा फाउंडेशन, अनवर फरीदी साहब, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राष्ट्रीय कवि पदर टेरेसा फाउंडेशन, यासीन प्रधान गाजियाबाद का बिलग्राम पावर हाउस के निकट कार्यक्रम में प्रधान इक़बाल व साथियो के साथ फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मदर टेरेसा फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में जौनपुर से आए पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और संस्थापक जनाब अरशद खान साहब का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के बाद जनाब अरशद खान ने बताया कि मदर टेरेसा फाउंडेशन गरीबों मजदूरों और लाचार लोगों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर देश-प्रदेश के सभी जनपदों में काम कर रही है l समय-समय पर गरीबों की सहायता के लिए कार्य करती रहती है l हमारा मिशन पूरे देश में गरीबों की समस्याओं में साथ देना है l उनकी हर परेशानियों में खड़े रहना है l उनकी शिक्षा का स्तर आगे बढ़ाना है l इसी मिशन को लेकर मदर टेरेसा फाउंडेशन देश के कई राज्यों में काम कर रही है। पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान ने बताया योगदान गरीब पिछड़ों आदिवासियों के लिए सराहनीय है। जिसमें निम्न आय वर्गों के लिए विशेष सहयोग का कार्य मदर टेरेसा फाउंडेशन कर रही है l गरीबों की शिक्षा के लिए और स्वास्थ्य के लिए निरंतर कार्य करते रहते है। इस मौके पर विधानसभा चेयरमैन यूथ विंग बिलग्राम मल्लावां विधानसभा अजहर खान, तहसील चेयरमैन आमिर खान, साजिद मंसूरी ब्लॉक चेयरमैन सांन्डी, अनस खान नगर चेयरमैन सांन्डी, तहसील मीडिया प्रभारी चांद बाबू, जिला मीडिया प्रभारी जाबिर अंसारी, हाजी मेहदी हसन, इकबाल प्रधान, अलीम,जमील खान, वासिद,रामनिवास प्रधान, छोटे लाल प्रधान, नकीम खान, शाकिर खान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान दिए निर्देश डीएम

Fri Sep 3 , 2021
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान दिए निर्देश डीएमकन्नौज l कोविड संवेदीकरण व व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किए जाने हेतु अभियान चलाया जाए। घर घर अभियान चलाकर चिन्हीकरण करते हुए मार्किंग सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु क्लोरीन की गोलियां उपलब्ध […]

You May Like

advertisement