अमित शाह के आवास पर बैठक हुई खत्म, सीएम चेहरे को लेकर जल्द साफ हो सकती है तस्वीर,

देहरादून: उत्तराखंड में नए सीएम को लेकर बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमिश शाह के घर चल रही बैठक खत्म हो गई है। इस बीच डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर उत्तराखंड के नेता पहुंचे चुके हैं। जिसमें कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हैं। अब उत्तराखंड में कल विधायक दल की बैठक होगी।

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज शाम 5 बजे उत्तराखंड पहुंचेंगे और कल सुबह तक परिवेक्षक केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी पहुंच जाएंगी। उत्तराखंड में सीएम चेहरे को लेकर राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मंथन चल रहा है। दरअसल, चुनाव से कुछ समय पहले बनाए गए सीएम पुष्कर सिंह धामी इस बार खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं। ऐसे में नया मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर संशय बना हुआ है। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली दरबार पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं सरकार गठन को लेकर उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मंथन हुआ।

बता दें भाजपा में सीएम की रेस में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि का नाम चल रहा है। निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दावेदारी शीर्ष हाईकमान के सामने रखी है. वहीं, अब देखना यह है कि क्या भाजपा हाईकमान दोबारा धामी पर विश्वास जताती है या फिर नया चेहरा लाकर फिर से सबको चौंकाती है। वहीं उत्तराखंड में इस बार भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 47 सीटें हासिल मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 19 सीटें ही मिली हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के अधीक्षक अभियंता ने जल सुरक्षा योजना के तहत ली बैठक

Sun Mar 20 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र 20 मार्च : अटल भूजल योजना के तहत जल सुरक्षा योजना एवं जल बजट जिला कार्यान्वयन भागीदार टीम एक्साल्ट्स सोसायटी जयपुर द्वारा डॉक्टर नवीन नैन (भूजल विशेषज्ञ) के मार्गदर्शन में तैयार किया जा रहा है। जिला इंप्लीमेंट पार्टनर टीम के […]

You May Like

advertisement