जालौन:जालौन कोंच,होली त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में हुई बैठक नगर के गणमान्य नागरिक प्रधान समाजसेवी रहे मौजूद

जालौन कोंच,होली त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में हुई बैठक नगर के गणमान्य नागरिक प्रधान समाजसेवी रहे मौजूद

रिपोटिंग :-अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन की देखरेख में शांति सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी त्यौहार जिनमे होली एवं शव ए बरात को शांति पूर्वक मनाए जाने के लिए नगर के गण मान्य नागरिकों के साथ बिचार विमर्श किया गया इन त्यौहारों पर होने वाली असुविधाओं से सम्बंधित बातों को नागरिकों से पूंछा गया और उनके निस्तारण की चर्चा की गई जिसमें बिजली पानी एवं सफाई व्यबस्था पर विशेष जोर दिया गया इस अवसर एस डी एम ने बोलते हुए कहा कि कोंच नगर गंगा जमुनी तहजीब के लिए विख्यात है जिसे कायम रखते हुए हमें आने बाले त्यौहारों को भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाना है लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को भी ध्यान में रखना है जिसके लिए मास्क है जरूरी का भी हमें पालन करना होगा और रोड होलिका दहन से गर्म न हो एवं चटके न इसके लिए मिट्टी डालकर उसके उपर होलिका दहन कराया जाएगा इसी कड़ीं में सी ओ शाहिदा नसरीन ने बोलते हुए कहा कि आने बाले त्यौहारों में किसी भी तरह की अराजकता बर्दास्त नहीं की जाएगी और चिन्हित प्वाइंटों पर पुलिस सुरक्षा की दृष्टि कोण से मुस्तेद रहेगी और जो भी व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यबाही अमल ने लायी जाएगी इसी कड़ीं में पालिका अध्यक्षा डॉ सरिता आनन्द अग्रवाल ने बोलते हुए कहा कि त्यौहारों के दौरान आवारा सुअरों को छुट्टा घूमने पर पाबंदी लगाई जाएगी और त्यौहारों से सम्बंधित स्थानों पर साफ सफाई एवं मिट्टी व कलई डालकर उन्हें चिन्हित किया जाएगा उन्होंने ने आगे बोलते हुए कहा कि आवारा सुअरों को रोकने के लिए सुअर पालकों को नोटिस देकर उन्हें निर्देशित किया जाएगा इस दौरान प्रभारी निरीक्षक वलिराज शाही कोतवाल क्राइम बीरेंद्र सिंह एस एस आई आनंद कुमार सिंह समाज सेवी कढ़ोरे लाल यादव बाबूजी भा ज पा नगर कोषाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र कुमार उर्फ शीलू ग्राम पड़री प्रधान सुरेन्द्र पटेल बिरगुवां बुजुर्ग प्रधान रवि महाराज सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय कुमार रावत सभाषद अनिल पटेरिया शकील मकरानी मुहम्मद जाहिद महावीर यादव सभाषद प्रतिनिधि सुल्तान राईन बादाम सिंह कुशबाहा काजी बशीरुद्दीन पूर्व सभाषद फईमुद्दीन काजी सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बच्चों का पालन पोषण करना महत्वपूर्ण और महान कार्य - कलेक्टर महिला,बाल विकास विभाग के कार्यों की सराहना

Mon Mar 14 , 2022
जांजगीर चांपा ,14 मार्च, 2022 / कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका 5 वर्ष तक के बच्चों की देखरेख, पौष्टिक आहार आदि का प्रबंध कर उनकी सेवा, संस्कार और पालन पोषण के गुरुतर दायित्वों का निर्वहन करतीं हैं। उन्होंने कहा बच्चे को उनका पालन […]

You May Like

Breaking News

advertisement