जालौन: अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, कोंच में विष्णु महायज्ञ व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों पर बनी सहमति

अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, कोंच में विष्णु महायज्ञ व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों पर बनी सहमति

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच( जालौन) अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति की एक बैठक पावर हाऊस स्थित द्वारिकाधीश मन्दिर में आयोजित हुई। जिसमें आगामी दिनों में कोंच में विष्णु महायज्ञ सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और धार्मिक कार्यक्रम धूमधाम से कराए जाने पर सहमति बनी।
द्वारिकाधीश मन्दिर में आयोजित

अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति की एक बैठक पंडित वृजमोहन तिवारी खैरी वालों की अध्यक्षता, पण्डित लल्लूराम मिश्रा के नेतृत्व में व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित संजय रावत शास्त्री व समिति के सदस्यों, नगर के विद्वान ब्राह्मणों व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में हुई। बैठक में पंडित संजय रावत शास्त्री ने कोंच नगर में वृहद स्तर पर श्रीविष्णु महायज्ञ व महायज्ञ में ही अन्य धार्मिक कार्यक्रम धूमधाम से कराने का प्रस्ताव रखा गया, जिसका सभी ने स्वागत किया और कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए, इनसे मानव समाज को जहाँ ज्ञान प्राप्त होता है वहीं उसका कल्याण भी होता है। विष्णु महायज्ञ 101 कुंडीय कराने की चर्चा हुई। बैठक में समिति के सदस्यों, विद्वान ब्राह्मणों, नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपने अपने विचार रखे। अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित संजय रावत शास्त्री ने बताया कि उनकी समिति का उद्देश्य है कि सनातन धर्म की रक्षा किस प्रकार हो, सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किस प्रकार हो इसके लिए ही इस समिति का गठन किया गया है। जिसमें विष्णु महायज्ञ कराए जाने को लेकर सहमति बनी है, हालांकि अभी स्थान चयन नहीं किया गया है। उंन्होने बताया कि कोंच नगर में महायज्ञ के तीन जगहों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें गल्ला मंडी, एसआरपी इन्टर कॉलेज व धनुतालाब है अब जो भी स्थान सही रहेगा, सभी से विचार विमर्श कर एक स्थान चयनित कर लिया जाएगा व शुभ महूर्त भी जो निकलेगा उसके हिसाब से कार्यक्रम कराए जाएंगे। बैठक में लगभग दो सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर लल्लूराम मिश्रा, बृजकिशोर पिपरैया,वृजेन्द्र मयंक, विज्ञान विशारद सीरोठिया, विजय रावत प्रवक्ता, मनोज कुमार दूरवार एड., डॉ. मृदुल दांतरे, गोविन्द शुक्ला, सुधाकर चतुर्वेदी, अमन सक्सेना, अखिलेश ववेले, संजय अग्रवाल, पंडित श्याम जी मिश्रा, विशाल गिरवासिया वंटी सभासद, लाल प्रताप सिंह, रवि कुमार दीक्षित, सतीश हिंगबासिया, राजा दुबे घमुरी, आनंद कुमार तिवारी, अनिरुद्ध मिश्रा, राजेश दीक्षित, सत्य प्रकाश द्विवेदी, मोहनदास नगाइच, राहुल तिवारी, संदीप शाण्डिल्य, सूर्य कुमार तिवारी, मुकेश तिवारी, अमरेंद्र दुवे, विनीत मिश्रा, आंनद कुमार , सौरभ पुरवार, भास्कर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला मंडल ने रंगोली बना कर दिया पर्यावरण संदेश

Tue Jun 7 , 2022
अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीमहिला मंडल ने रंगोली बना कर दिया पर्यावरण संदेश अजमेर । अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की अजयमेरु प्रदेश इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आकर्षक रंगोली बना कर आमजन को पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक किया । महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा […]

You May Like

Breaking News

advertisement