अम्बेडकर नगर:परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की बैठक हुई सम्पन्न

परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की बैठक हुई सम्पन्न

बसखारी(अम्बेडकर नगर)।। न्याय पंचायत संसाधन केंद्र मुंडेरा के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की बैठक न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र मुण्डेरा में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र मौर्य ने की और संचालन शिक्षक संकुल प्रभारी दिनेश नारायण सिंह ने किया । बैठक में न्याय पंचायत क्षेत्र के 12 परिषदीय विद्यालयों के सभी अध्यापक ,शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापक सम्मिलित रहे ।खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में किए जा रहे प्रयत्नों पर विस्तार से चर्चा करते हुए 1 सितंबर से परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थित के समय रखी जाने वाली सावधानियों और आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने मिशन शक्ति के बारे में कई अध्यापिकाओं से जानकारी भी प्राप्त की । वरिष्ठ ए0आर0 पी0 गंगादीन यादव ने विद्यालय खुलने पर शिक्षण की प्रारंभिक मूलभूत व्यवस्थाओं के बारे में बताया ,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रामकेश मौर्य ने फिट इंडिया अभियान के बारे में सभी को जानकारी दी । शिक्षक संकुल राजेश कुमार मौर्य, प्रवीण कुमार पांडेय, राकेश मिश्रा ,अभिषेक दुबे ,गीता मौर्य ,लीलावती मिश्र, शाहीन बानो, अवशेष कुमार, वाजिदा तबस्सुम,मालिनी सोनी, आयशा खातून ,सुभाष चंद्र, आनंद कुमार, जितेंद्र प्रताप, कुमुद सिंह, लालजीत ,दीपक वर्मा ,गौतम ,श्रद्धा तिवारी आरती गौतम,संजय कुमार, प्रदीप कुमार आदि अध्यापक अध्यापिकाएं ,शिक्षामित्र शांति देवी ,मुलायम यादव आदि उपस्थित रहे।बैठक का समापन संचालन कर रहे दिनेश नारायण सिंह के द्वारा आभार ज्ञापन के बाद हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:सियासी दलों से टिकट की आस में व्यापक पैमाने पर चलेगा समर्थकों संग पाला बदलने का खेल

Thu Aug 26 , 2021
,,,,,,,,तो विधान सभा चुनाव से पहले बदल जाएगा जिले का सियासी परिदृश्य सियासी दलों से टिकट की आस में व्यापक पैमाने पर चलेगा समर्थकों संग पाला बदलने का खेल कटेहरी , जलालपुर आलापुर अकबरपुर टांडा विधानसभा क्षेत्रों मैं व्यापक पाला बदल का चलेगा खेल मजबूत सियासी ठौर की तलाश में […]

You May Like

advertisement