आज़मगढ़:जिलाधिकारी के साथ व्यापार मंडल की बैठक संपन्न, व्यापारियों की समस्याओं व उनके निराकरण हेतु की गई वार्ता

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बूढ़नपुर आजमगढ़ अंबेडकरनगर कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय जिलाधिकारी अंबेडकरनगर की अध्यक्षता में एक बैठक व्यापार मंडल के साथ संपन्न हुई। इस बैठक में एक तारीख से खुल रहे बाजारों के बारे में दिशा निर्देश माननीय जिलाधिकारी ने दिया, तथा व्यापार मंडल के तमाम समस्याओं का निवारण किया, तथा व्यापार मंडल के अनुरोध पर कुछ छूट के लिए भी राजी हुए। इस मीटिंग में जिला अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने डीएम साहब को अंबेडकर नगर के पूरे प्रदेश में प्रथम आने पर बधाई भी दिया और लॉकडाउन के दौरान जो भी दुकाने शील की गई हैँ उसको 500 से भी कम चार्ज लेकर खोलने का निवेदन किया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी उपजिलाधिकारी जनपद अंबेडकरनगर को निर्देश दिया कि 500 से कम चार्ज लेकर दुकान खुलवाने का काम करें । प्रदेश मंत्री संतोष अग्रवाल जी के निर्देश पर जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सोनी ने व्यापारियों से संबंधित तमाम सारी समस्याओं को भी जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा और कई का निवारण भी कराया। इस बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, आरटीओ सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष जिले के सभी एसडीएम सभी सी ओ उपस्थित रहे और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से प्रदेश मंत्री संतोष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सोनी, नगर अध्यक्ष युवा रवि अग्रहरि, जिलामंत्री अंकित अग्रहरि, जिलामंत्री युवा अभिषेक अग्रहरि, सुरेश गुप्ता सहित बहुत सारे व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की अवधि का लोगों ने स्वागत किया सरकार के फैसले को सही ठहराया

Tue Jun 1 , 2021
लालकुआं हल्दूचौड़ हल्द्वानीउत्तराखंड सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि को 1 सप्ताह तक और आगे बढ़ाए जाने का लोगों ने स्वागत किया है सरकार द्वारा कुछ मामलों में रियायत देने के साथ ही कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने पर लोगों का चौतरफा समर्थन मिल रहा है लगभग सभी ने एक स्वर […]

You May Like

advertisement