जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में जिला जनगणना समन्वय समिति की बैठक हुई सम्पन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज भारत सरकार एवं तत्सम्बन्धी राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर निर्गत निर्देशानुसार जनगणना-2027 के कार्यान्वयन एवं संचालन हेतु गठित जिला जनगणना समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सिनियर इन्वेस्टीगेटर जनगणना विभाग(नोडल बरेली) राकेश सिंह ने जनगणना के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसके अन्तर्गत किसी निश्चित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति का आकलन किया जाता है। भारत में जनगणना की शुरुआत 1871 से हुई थी, आजादी के बाद यह 8वीं जनगणना है जो कि जनगणना अधिनियम-1948/जनगणना नियम-1990 के अन्तर्गत होगी।
बैठक में जनगणना-2027 की प्रारम्भिक तैयारियां, प्रशिक्षण, मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना (HLO), जिला जनगणना हस्तपुस्तिका (DCHB), जनसंख्या की गणना (PB), वित एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र (UC), आंकड़ों के प्रकाशन एवं सारणीकरण आदि कार्यों को 30 जून, 2026 तक निर्धारित समय में पूर्ण कराये जाने के बारे में अवगत कराया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि जनगणना पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है और जनगणना की शुरुआत से पूर्व मकानों की गणना की जाएगी। पोर्टल पर स्वगणना का भी प्राविधान है। जनगणना पूरी तरह पेपरलेस होनी है, जिसके लिए 700 से 800 प्रगणक फील्ड कार्य हेतु नियुक्त किए जाएंगे, 06 प्रगणकों पर एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। 34 प्रश्नों की एक सूची प्रत्येक परिवार से भरवायी जाएगी।
बैठक में अवगत कराया गया कि मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण लखनऊ व प्रगणकों व सुपरवाईजर का प्रशिक्षण जनपद स्तर पर होगा।
बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) संतोष कुमार सिंह, सीनियर इन्वेस्टीगेटर जनगणना विभाग(नोडल बरेली) राकेश सिंह, तहसीलदार, ई0ओ0 नगर निकाय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



