दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, एनआरसी में क्षमता के अनुरूप कुपोषित बच्चों को भर्ती कराए जाने, बच्चों का आधार कार्ड बनाये जाने, आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन खरीद, आंगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प तथा पोर्टल पर फीडिंग आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्देश दिये गये कि सीडीपीओ के अन्तर्गत जो आंगनबाड़ी केन्द्र हैं उनमें पंजीकृत बच्चों का शतप्रतिशत आधार कार्ड बनवाया जाये, उक्त हेतु नया आधार कार्ड बनवाने वाले सेंटरों की सूची ले लें और अगले 15 दिन में अभियान चलाकर शतप्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जाये।
बैठक में विकास खण्ड बहेड़ी, फतेहगंज पश्चिमी, मझगवां व मीरगंज में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को राशन नियमित ना मिलने की शिकायतें आ रही हैं। उक्त के कारणों के बारे मे चर्चा कि गयी तथा प्राप्ति के आधार पर समय से राशन वितरण कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में बताया गया कि विकासखंड बिथरी चैनपुर व भुता में राशन का वितरण हुआ है लेकिन पोषण ट्रैकर पर अपलोड नहीं हुआ, जिस पर निर्देश दिये गये कि पोषण ट्रैकर पर डेटा सही व पूर्ण भरा जाये।
बैठक में बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शतप्रतिशत बर्तनों की खरीद हो चुकी है।
बैठक में निर्देश दिये गये कि बाल विकास में जितनी आधार किटे हैं उनसे विकास खण्डवार कितने आधार कार्ड बने हैं उसकी डिटेल अगली बैठक में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि वी0एच0एन0डी0 पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना जानकारी देते हुये उन्हें संस्थागत प्रसव कराने के लिये प्रेरित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।