अयोध्या: महिला आयोग की सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर घर से बेघर किए गए परिवार को घर में प्रवेश दिलाए जाने का डीएम को दिया आदेश

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या                   

मामला देवकाली अंतर्गत विवेकानंदपुरम कॉलोनी का है जहां पर कल बिना किसी आदेश के एसडीएम सदर ने पहुंचकर विधवा महिला व उसके दो छोटी बच्चियों को सामान सहित घर से बाहर निकाल दिया था रात भर किसी तरह बरसते पानी में विधवा ने रात गुजारी और शिकायत मुख्यमंत्री  महिला आयोग जिलाधिकारी सहित तमाम उच्च  अधिकारियों से किया।आज सुबह ही महिला आयोग की सदस्य मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत हुई और एसडीएम सदर द्वारा किए गए कृत्य को नाजायज ठहराते हुए बेघर परिवार शिप्रा शुक्ला को तत्काल सामान सहित घर के अंदर किए जाने का आदेश जिलाधिकारी अयोध्या को दिया । *वहीं पर रामराज्य संघ की टीम ने  पहुंच कर खुले आसमान में रखे सामान को ढकने के लिए पन्नी दिया और सुलह समझौता कराने के काफी प्रयास भी किया ।              कुछ देर बाद ही एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंच गई और अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमने किसी का कोई सामान बाहर नहीं निकलवाया है और ना ही किसी को घर से बेघर किया। कयोंकि  मै भी महिला हूँ इसलिये महिला आयोग मेरे खिलाफ़ कोई एक्सन नही ले सकता है।  मै कल हेल्प करने आयी थी। पुलिस ने जो रिपोर्ट किया था उसी सापेक्ष मे मौके पर आयी थी। दूसरे पक्ष को भी महिला आयोग जाने का सुझाव दिया।            फिलहाल विधवा महिला खुले आसमान मे घर के सामने अपनी बच्चियो के साथ रहने को मजबूर है। शान्ति व्यवस्था हेतु देवकाली चौकी की पुलिस मौके पर मौजूद है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:टीकाकरण को लेकर नगर निगम क्षेत्र में आईसीडीएस कर्मियों द्वारा शत प्रतिशत पूरा किया जाता है लक्ष्य

Fri Jun 18 , 2021
कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हर संभव की जा रही है मदद: डीपीओ टीकाकरण कार्य को लेकर सेविकाओं द्वारा लोगों को किया जा रहा है जागरूक: सीडीपीओ टीका लेने से कतरा रही थी लेकिन अब टीका लगाने के बाद दूसरें को कर रही हैं प्रेरित: मनीषा प्रखंड रिपोर्टर-विक्रम कुमार […]

You May Like

advertisement