अमृतवेला सोसाइटी के सदस्यों ने भजन सत्संग कर होली का पर्व श्रद्धालुओं पर फूलों की बरखा कर श्रद्धा भावना से मनाया

अमृतवेला सोसाइटी के सदस्यों ने भजन सत्संग कर होली का पर्व श्रद्धालुओं पर फूलों की बरखा कर श्रद्धा भावना से मनाया

29 मार्च फिरोज़पुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

अमृत वेला सोसाइटी के सदस्यों ने भजन सत्संग कर होली का पर्व मनाया सभी श्रद्धालुओं पर फूलों की बरखा की गई सत्संग के दौरान संगत को बताया होली जलाने का उदेश्य अपने अंदर के दुर्गुणों को जलाना हैं ये त्योहार प्रेम का त्योहार सभी से प्रेम करने का त्यौहार हैं अपने दुश्मनों को भी गले लगा रंग गुलाल लगाने का त्यौहार हैं जिससे समाज मे भाईचारा बड़े एक अच्छे सन्देश देने का त्योहार हैं ,सत्संग श्री जगन्नाथ मंदिर मोची बाजार में सुबह 6 बजे शुरू हुआ जो 8 बजे आरती व जनकल्याण के लिए प्राथना उपरान्त सम्पन्न हुआ सत्संग की शोभा बढ़ाने के लिए अन्ध विद्यालय से आए फ़ौजी बैण्ड विद्यार्थी व उनके अधेयापक ने बम बम भोले की धुनों पर बैंड बजाया सभी ने फ़ूल बरसा विद्यार्थियों का स्वागत किया सम्मान दिया सारी टीम ने माहौल कुछ समय के लिए मन्त्रमुग्ध हो गया सत्संग में श्री पलविंदर कुमार,महन्त शिवराम दास डॉ.परमिंदर सीकरी श्यामलाल जोशी दर्शन लाल आनंद गतिन्दर कमल मुकेश गोयल सुभाष गुप्ता लोकेश तलवाड़ परवीन शर्मा कन्नू मोंगा प्रदीप चानना दीपक जोशी सचिन नारंग संजीव सचदेवा दीपांशु शर्मा साहिल चोपड़ा व मात्र शक्ति -मीरा सीकरी ललिता जोशी माता रानी सदा कौर सुमन नेहा परवीन मलिका ज्योति रचना सुनित गीता शशी व अन्य श्रद्धालु भी हाजिर थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही है धज्जियां प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार ।

Tue Mar 30 , 2021
प्रधानाध्यापक ने प्रधान के सिर फोड़ा ठीकरासफाई कर्मी हाजिरी लगाकर रहता है गायब।सगड़ी आजमगढ़।गांव की सरकार की की अनदेखी के चलते कूड़े और गंदगी के अंबार के बीच सैकड़ों बच्चे पढ़ने को विवश है। जिससे उनमें संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है लेकिन इसके प्रति जिम्मेदार लो […]

You May Like

advertisement