जालौन:जनपद प्रभारी मंत्री ने विकास भवन में ली अधिकारियों के साथ बैठक संचारी रोग नियंत्रण एवं कोविड-19 की रोकथाम के दिये निर्देश

जनपद प्रभारी मंत्री ने विकास भवन में ली अधिकारियों के साथ बैठक संचारी रोग नियंत्रण एवं कोविड-19 की रोकथाम के दिये निर्देश

यूपी,उरई जालौन जनपद की प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती नीलिमा कटियार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा कोरोना के एक्टिव केस, वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी की तथा यह भी पूछा कि कितने मरीज ठीक हुए हैं कितने आइसोलेशन वार्ड में है। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराए गया कि जनपद में कुल संक्रमित मरीज 11566 जनपद में कुल स्वस्थ हुए व्यक्ति 11 354 जनपद में कुल मृत्यु हुई 201 वर्तमान में एक्टिव संक्रमित मरीज की संख्या 11 है। प्रभारी मंत्री द्वारा वैक्सीनेशन के कार्य में और अधिक तेजी लाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजनमानस को वैक्सीनेशन हेतु और अधिक प्रेरित करे और अधिक से अधिक जनपद में वैक्सीनेशन कराया जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की संबंध में जानकारी की जिस पर बताए गया कि जनपद में 04 ऑक्सीजन प्लांट बनाए गए हैं जो क्रियाशील हो गए हैं। प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई हेतु विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई निरंतर कराई जाए तथा एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत राज कार्यालय में प्रभारी नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम भी बनाया जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई हेतु जानकारी की जिस पर बताया गया कि निगरानी समिति द्वारा समन्वय स्थापित कर एंटीलार्वा का छिड़काव तथा साफ-सफाई निरंतर की जा रही है एवं भ्रमण कर जहां गंदगी या जल भराव होता है उसे तुरंत साफ कराया जा रहा है, तीन गाड़ियों के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण तथा कोविड के संबंध में जागरूक कर क्या करें, क्या न करें इस संबंध में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्कूल में आने वाले बच्चों को बताया जाए कि कोविड के नियमो का पालन कराया जाए स्कूलों में निरंतर हैंडवाश, मास्क का उपयोग किया जाए। प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कहां-कहां टीमें गई हैं तथा कहां-कहां बुखार से पीड़ित मरीज है इस संबंध में एक प्रतिदिन चार्ट बनाया जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा यह भी निर्देशित किया गया की ब्लड डोनेशन के लिए कैंप जल्द से जल्द लगाए जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में मच्छरदानी नहीं है ऐसे हॉस्पिटलों को चिन्हित किया जाए ऐसे हॉस्पिटलों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के आसपास की स्थिति को देखें कि कहीं जल भराव तो एकत्र नहीं है तथा परिषदीय विद्यालयों के अंदर एक समिति बनाई गई थी उनसे संचारी रोग नियंत्रण तथा कोविड की रोकथाम के संबंध में जागरूक करे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि वृद्धाश्रम का निरंतर निरीक्षण किया जाए तथा वहां की आस पास साफ सफाई एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा कि कही गंदगी या जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिससे बीमारी से बचाया जा सके सभी की कोविड-19 की सैंपलिंग की जाए। मा० प्रभारी मंत्री जी द्वारा अधिक से अधिक एंटीलार्वा का छिड़काव किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर विधायक सादर गौरी शंकर वर्मा, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) पूनम निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑटो चालको ने नगरपालिका को सौंपा ज्ञापन मांगे पुरा ना होने पर सभी मंडलों में किया जाएगा चक्का जाम धरना प्रदर्शन

Sun Sep 12 , 2021
मऊ|11 सितम्बर 2021 अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर जिले के ऑटो रिक्शा संघ के दर्जनों पदाधिकारियों के जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद अंसारी के नेतृत्व में नगर पालिका पहुंचकर अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष इकबाल अंसारी अधिसाशी अभियंता से बातचीत में बताया कि ऑटो चालकों […]

You May Like

Breaking News

advertisement