रुद्रपुर उत्तराखंड:रुद्रपुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज अधिकारियों को लगाई फटकार


रुद्रपुर: परदेश के माननीय पर्यटन, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व, संस्कृति एवं जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराजकी अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बजट जिस मद में आवंटित किया गया है उस कार्यो को गुणवत्ता व के साथ खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला अधिकारी से कहा कि जिस विभागाध्यक्ष द्वारा बजट पूर्ण खर्च नहीं किया जाएगा उसको प्रतिकूल प्रविष्ठि देना सुनिक्षिच करे। उन्होंने कहा कि जनपद मे जो कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम, टीकाकरण व विकास कार्य किये जा रहे हैं वह सराहनीय है। लेकिन इससे और भी अधिक मेहनत की जरूरत है। माननीय मंत्री ने जिलाधिकारी को कहा कि एनएचएआई व लोनिवि द्वारा किये जा रहे कार्यों की मानिटरिंग करते हुए उनकी समीक्षा भी करें। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश कि निर्माण कार्यो की सूची शीघ्र उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्योकी समय समय पर निरिक्षण भी करें ताकि कार्यों की समय समय पर निरिक्षण भी करें। ताकि कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर डीएस पचपाल को निर्देश दिए कि आशा, आँगनबाड़ी, एएनएम को आॅकसिमीटर, थर्मामीटर, मास्क, सैनेटाइजर आदि उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि लोगों की आयीं हैं कि निजि अस्पतालों द्वाराईलाज की एवज़ में अधिक धंनराशि ली जा रही है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के राशन देने की प्रकिया शीघ्र सुनिक्षित करे व उनकी सूची शासन को उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने वरिष्ठ को निर्देश दिए कि जनपद मे बढ़ते हुए नशे के ग्राफ को रोकने के लिए गोपनीय तरीके से छापामारी करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु ने माननीय मंत्री जी का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि जनपद मे कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए निरंतर सभी संबंधित विभागोंद्वारा मिल कर आपस मे समन्वय बनाते हुए कार्य किया जा रहा है। व समय समय पर दी जा रही गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए जाते हैं। इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल ,राजेश शुक्ला,पुष्कर सिंह धामी, आदेश सिंह चौहान, मेयर राम पाल सिंह,ऊषा चौधरी, अपर जिला अधिकारी जगदीश चंद्र कांडपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस पचपाल, मुख्य नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, मुख्य उधान अधिकारी एचसी तिवारी, अधीक्षणअभियंता लोनिवि महिपाल सिंह रावत,ईई जल संस्थान तरुण शर्मा, पी डी हिमांशु जोशी,जिला विकास अधिकारी डॉ महेश कुमार, जिला अर्थ एवं संध्याधिकारी ललित चंद्र आर्य, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:कोविड-19 व मरीजों के अधिकार पर 15 जून से 25 जून तक 10 दिवसीय अभियान की शुरुआत

Sun Jun 20 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान, ऑक्सफैम इंडिया एवम् सहयोग संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 व मरीजों के अधिकार पर 15 जून से 25 जून तक 10 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई जिसमें आज अतरौलिया व बसहिया गांव में बैठक कियागया।जिसमें कोविड के […]

You May Like

advertisement