छेड़खानी में सफल न होने पर नाबालिक बालिका को दबंगो ने तालाब में फेंका , स्थानीय लोगों ने बचाई जान


पीड़ित के पिता ने लगाई न्याय की गुहार

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़
बता दे कि नगर पंचायत अतरौलिया के वार्ड न0 4 निवासी राजेन्द्र निषाद ने प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दे कर आरोप लगया की कि मेरी पुत्री काजल 15 वर्ष को गांव के ही निवासी रिंकू निषाद पुत्र काले निषाद ने बृहस्पतिवार सुबह लगभग 3:00 बजे लघुशंका के लिए उठी की इसी बीच रिंकू ने घर से मुंह में कपड़ा डालकर उठा ले गया और कुछ दूर पर स्थित एक तालाब के किनारे छेड़खानी करने लगा ।मेरी लड़की द्वारा इसका विरोध करने पर उसे गुस्से में आकर गहरे तालाब में फेंक दिया ।लड़की की चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों वहां जुट गए और आनन-फानन में लड़की को तालाब से बाहर निकाला। घर पर लेकर आये। परिजनों को पूरी बात बताई ,जिसे सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए।
।जानकारी होते ही तत्काल राजेन्द्र ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर को दी ।
मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस द्वारा आरोपी रिंकू निषाद पुत्र काले निषाद को थाने पर लेकर आई।
बता दें कि कुछ महीने पहले पीड़ित का लड़का तथा विपक्षी का भाई लड़की भगाने के आरोप में जेल में बंद है। इसी बात को लेकर आपस में वाद विवाद चलता रहता है ।पीड़ित के आरोप के अनुसार इसी बात का प्रतिशोध लेने के लिए रिंकू निषाद ने लड़की को छेड़खानी करते हुए जान से मारने की कोशिश की।
इस सम्बंध में अतरौलिया सब इंस्पेक्टर माखन सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश का मामला है ।प्रथम दृष्टया यह मामला पूरी तरह से निराधार है जिसकी जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी की मृत्यु पर सांत्वना देने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव व पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव

Thu Jun 3 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव निवासी रामनवल वर्मा उम्र 60 वर्ष कि कल रात 12:00 बजे के लगभग राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में मृत्यु हो गई थी।वह 15 अप्रैल से ही बुखार से पीड़ित थे। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय आजमगढ़, 100 सैया […]

You May Like

advertisement