जालौन:महेशपुरा में चौपाल लगाकर विधायक ने सुनी समस्याएं

महेशपुरा में चौपाल लगाकर विधायक ने सुनी समस्याएं

सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर विधायक ने गरीब महिलाओं को बांट शॉल

रिपोर्ट :- अविनाश शाण्डिल्य ,कोंच

कोंच(जालौन) कोंच तहसील क्षेत्र के बीहड़ गांव महेशपुरा में सोमवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
आयोजित की गयी चौपाल में विधायक ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं की जानकारी ग्रामीणों से ली और सामने आयी समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण किये जाने हेतु विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया।चौपाल में विधायक ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास योजना,हर घर नल योजना, निःशुल्क खाद्यान्न योजना,श्रमिक ऋण योजना सहित अन्य तमाम योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों का सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है। इस सरकार में सबसे अधिक पुल-पुलियों, मुख्य व संपर्क मार्गों का निर्माण कराया गया है और अराजकता बिल्कुल खत्म कर दी गयी है जिससे सभी लोग स्वाभिमान के साथ अपना जीवन जी रहे हैं।।वहीं विधायक ने दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरुषों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए गरीब वर्ग की महिलाओं को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया।इससे प्रधान रामप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर सुनील शर्मा, महेंद्र गुर्जर, जेपी सविता, प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमोद उदैनिया, रामजी पटेल, राकेश धनौरा, रामलला पटेल, जितेंद्र कैलिया, हरीमोहन कैलिया, रविन्द्र शिवहरे, वकील महाराज, कन्हैया वर्मा, जितेंद्र वर्मा, रामजी वर्मा दीपक कुशवाहा, कमलेश गुप्ता, दिनेश वर्मा, इंदल कुशवाहा, यशपाल ठाकुर, रामू ठाकुर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं कोंच नगर के सर्राफा बाजार में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर विधयक ने तमाम सर्राफा कारोबारियों सहित अन्य व्यापारियों को पार्टी की सदस्यता दिलायी।इस दौरान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सोनी, भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल,मोर्चा के जिला महामंत्री विकास पटेल धनौरा आदि मौजूद रहे।

सदर विधायक ने भेंपता में लगायी चौपाल

कोंच(जालौन):उरई सदर विधायक ने कोंच ब्लॉक व उरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भेंपता स्थित पंचायत भवन में सोमवार को चौपाल लगायी।चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम नरी से लेकर भेंपता के बीच जर्जर संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराये जाने, भेंपता से पहाड़गांव व भेंपता से कमतरी के बीच संपर्क मार्गों का डामरीकरण कराये जाने,गांव में मोक्ष धाम का निर्माण कार्य कराये जाने एवं विशाल झां के घर से शिवनारायण के घर तक आरसीसी डलवाये जाने की प्रमुख मांग रखी।विधायक ने उक्त मांगों को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उक्त प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है और बजट पास होते ही जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सुनीलकान्त तिवारी,ग्राम प्रधान राघवेंद्र मुखिया,मंगल सिंह पटेल, भरत पटेल, रानू राजा पटेल, रोहित, सचिन, राधे महाराज, राजू,विशाल, वितन, रामशरण आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:कोंच में प्रधान संगठन ने 12 सूत्रीय मांगो को लेकर बीडीओ कोंच को सौपा ज्ञापन

Tue Nov 16 , 2021
कोंच में प्रधान संगठन ने 12 सूत्रीय मांगो को लेकर बीडीओ कोंच को सौपा ज्ञापन रिपोर्ट :- अविनाश शाण्डिल्य ,कोंच कोंच(जालौन) अपनी विभिन्न मांगों को पूरा किये जाने को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के पदाधिकारी प्रधानों ने सोमवार को कोंच खंड विकास कार्यालय में एकत्रित होकर बीडीओ विपिन कुमार […]

You May Like

Breaking News

advertisement